news-details

लॉकडाउन की अवधि में मजदूरों को एक प्रदेश से दुसरे प्रदेश ले जाने वाले 4 ट्रक ड्राईवर के विरुद्ध हुई कार्यवाही.

लॉकडाउन की अवधि में लोगों को नियम के विरुद्ध ट्रक से बाहर ले जाने का प्रयास करने वाले 4 ट्रक ड्राईवर पर सिंघोडा पुलिस ने 31 मार्च को कार्यवाही किया है, ये सभी ट्रक ड्राईवर राजस्थान के थे, जो आंद्रप्रदेश में मजदूरी का कार्य कार्य करते थे, और लॉकडाउन होने की वजह से ट्रक के माध्यम से वापस अपने प्रदेश राजस्थान जा रहे थे, जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया.

इसमें एक 18 चक्के का ट्रक क्रमांक RJ 14GE 1907 पर ट्रक के पीछे डाला में 22 लोग बैठकर वाहन चालक मुकेश दुबे पिता बुराराम उम्र 32 साल थाना हडमडा जिला जयपुर राजस्थान, 18 चक्के का ट्रक क्रमांक RJ 14GB 8108 ट्रक के पीछे डाला में 23 लोग बैठकर ट्रक वाहन चालक ओमप्रकाश जाट पिता श्यामलाल जाट उम्र 30 वर्ष जयपुर राजस्थान, 18 चक्के का ट्रक क्रमांक RJ 14GD 2119 ट्रक के पीछे डाला में 22 पुरूष, 08 महिला एवं 14 बच्चे कुल 44 लोग को बैठाकर कैलाश चंद चौधरी पिता श्रवण कुमार चौधरी उम्र 45 साल साकिन बगारियावाक राजस्थान तथा 18 चक्के का ट्रक क्रमांक RJ 14GE 5399 ट्रक के पीछे डाला में 40 लोग बैठकर नंसुराम पिता दीपाराम जाति जाट उम्र 44 साल साकिन चितवाडी थाना समोद जिला जयपुर राजस्थान के द्वारा शासन के आदेश का उल्लंघन कर अपने वाहन के पीछे डाला लोगों को बैठाकर ले जाना पाया गया है.

गौरतलब है कि वर्तमान में नोवेल कोरोना वायरस कई देशों में महामारी का रूप ले चुकी है इस समय बीमारी से भारत समेत पूरे विश्व के लिए खतरा उत्पन्न हो गया है, लगातार समझाईश पर भी ट्रक वाहन चालक के द्वारा आदेश का उल्लंघन करना पाये जाने से सभी ट्रक ड्राईवर के विरूध्द धारा 188,269,270 भा0द0वि0 का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है.




अन्य सम्बंधित खबरें