news-details

लॉकडाउन में 8 व्यक्तियों को मुम्बई से झारखंड ले जाने वाले वाहन चालक पर कार्यवाही

सरायपाली पुलिस ने दो वेगानार वाहन पर लॉकडाउन में आदेशो का उल्लंघन करते हुए 8 व्यक्ति को मुम्बई से झारखंड ले जाते हुए पकड़ा है.

जिसमे वेगानार वाहन टैक्सी क्रमांक MH 01 BT 4348 में चार व्यक्ति को चालक अपने वाहन में सवारी बैठाकर ले जाते हुये नवागढ बार्डर पर चेकिंग के दौरान पाया गया. जिन्हे कोरोना वायरस माहमारी बिमारी को दृष्टिगत रखते हुये सरायपाली महलपारा वार्ड नंबर 01 हास्टल में होम आईसोलेन पर रखा गया है.  

वाहन के चालक परमेश्वर यादव उम्र 50 वर्ष निवासी तिलैय्या डेम थाना बरही जिला हजारीबाग(झारखंड) से पुछताछ करने पर बताया कि वह अपने ट्रैक्सी वाहन से चार व्यक्ति व चालक सहित कुल 05 व्यक्ति मुम्बई से झारखंड जाना बताया गया. जो आदेशो का उल्लंघन करते हुये स्वास्थ्य जनहित की दृष्टिकोण से उपेक्षापूर्ण कार्य करते हुये लोगो के लिये संकटपूर्ण रोग फैलाने का प्रयास किया. जिसपर आरोपी वाहन चालक परमेश्वर यादव द्वारा अपराध धारा 188,269,270 भादवि कृत्य पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.

इसी तरह वेगानार वाहन टैक्सी क्रमांक MH 04 HN 3598 में भी चार व्यक्ति को चालक अपने वाहन में सवारी बैठाकर ले जाते हुये नवागढ बार्डर पर चेकिंग के दौरान पाया गया. जिन्हे कोरोना वायरस माहमारी बिमारी को दृष्टिगत रखते हुये सरायपाली महलपारा वार्ड नंबर 01 हास्टल में होम आईसोलेन पर रखा गया है. वाहन के चालक राजेश कुमार यादव पिता सोना महत्तो यादव उम्र 35 वर्ष निवासी तिलैय्या बस्ती थाना बरही जिला हजारीबाग(झारखंड) से पुछताछ करने पर बताया कि वह अपने ट्रैक्सी वाहन से चार व्यक्ति व चालक सहित कुल 05 व्यक्ति मुम्बई से झारखंड जाना बताया गया. जिसपर  आरोपी वाहन चालक राजेश कुमार यादव द्वारा अपराध धारा 188,269,270 भादवि कृत्य पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.




अन्य सम्बंधित खबरें