news-details

कोरोना के संबंध में स्वयं का झूठा वीडियों बनाकर क्षेत्र में फैलाई दहशत, मामला दर्ज

पिथौरा के वार्ड नं. 14 निवासी निखिल पाण्डेय पिता राजेन्द्र पाण्डेय उम्र 28 वर्ष पर कोरोना महामारी का दहशत फैलाने के लिए जान बूझकर खुद का विडियो बनाकर वाट्सअप स्टेटस में डालने पर मामला दर्ज किया गया है.

निखिल पाण्डेय 1 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिथौरा में अपने आप को COVID-19  नोवेल कोरोना महामारी से संबंधित लक्षण बताते हुए भर्ती हुआ, जिसे 108 एम्बुलेंस से उच्च ईलाज वास्ते रायपुर रिफर किया गया. और निखिल पाण्डेय ने रायपुर जाते समय अपने पास रखे मोबाईल से अपना वीडियो बनाकर अपने वाट्सअप स्टेटस में डाल दिया,  जिसे देखकर मोहल्ले वासियों एवं अन्य लोगों में दहशत पैदा होकर अफरा तफरी मच गई. इसके बाद जब जाँच रिपोर्ट आई तो अस्पताल से निखिल पाण्डेय को छुट्टी दे दी गयी है और वह अपने घर आ गया.

मामले में बताया गया कि निखिल पाण्डेय के द्वारा कोरोना के संबंध में स्वयं का वीडियों बनाकर जान बूझकर वायरल किया जिससे पिथौरा नगर एवं अन्य गांवों में दहशत का महौल था.

इस सम्बन्ध में निखिल पाण्डेय का कृत्य जिला दण्डाधिकारी महोदय के आदेश एवं जिले में लागू कोरोना से संबंधित आदेश तथा भा.द.सं. की धारा 188 एवं महामारी अधिनियम 1897 में उल्लेखित धारा 3 का उल्लंघन किया जाना पाया गया,  लिहाजा निखिल पाण्डेय के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.




अन्य सम्बंधित खबरें