news

गुटका तम्बाकु नशा पदार्थ बेचते पकडे गये, दुकानदार पर की कार्यवाही

भाटापाराः- दिनांक 04-04-2020को थाना भाटापारा ने दोपहर हटरी बाजार में मनील स्वीट्स एण्ड कन्फेक्शनरी किराना दुकान एवं गायत्री किराना दुकान हटरी बाजार भाटापारा के संचालकगण आरोपीगण 1 मनोहर नागवानी साकिन भाटापारा 2 सतीश पटेल पिता मधूसूदन पटेल उम्र 53 साल साकिन बजरंग वार्ड भाटापारा के द्वारा राजश्री पान पराग एवं तम्बाकू उत्पाद विक्रय की अनुमति नही होने पर भी विक्रय करते पाया जाने पर थाना प्रभारी पुलिस थाना भाटापारा शहरी के द्वारा . मनील स्वीट्स एण्ड कन्फेक्शनरी किराना दुकान एवं गायत्री किराना दुकान हटरी बाजार किराना सामाग्री के साथ साथ राजश्री, पान पराग, एवं तम्बाखू विक्रय करने पर रविन्द्र कुमार शुक्ला स्वास्थ्य अधिकारी नगर पालिका भाटापारा ने   निरीक्षण के दौरान मनील स्वीट्स एण्ड कन्फेक्शनरी हटरी बाजार के संचालक मनोहर नागवानी के द्वारा किराना सामाग्री के साथ साथ राजश्री पान पराग एवं तम्बाकू उत्पाद विक्रय करते पाया गया. तम्बाकू 21 बोरी का भंडारण पाया गया ।

इसी तरह गायत्री किराना दुकान हटरी बाजार भाटापारा दुकान के संचालक सतीश पटेल द्वारा किराना सामाग्री के साथ साथ राजश्री पान पराग एवं तम्बाकू उत्पाद अधिक दाम में विक्रय करते पाया गया तम्बाकू 11 बोरी एवं 02 लूज तम्बाकू का भंडारण पाया गया जब कि लाकडाउन के तहत किराना दुकान को आवश्यक खाद्य पदार्थ राशन का विक्रय करने की अनुमति है इनके द्वारा तम्बाकू उत्पाद अधिक दाम में विक्रय किया गया आरोपीगण 1 मनोहर नागवानी साकिन भाटापारा 2 सतीश पटेल पिता मधूसूदन पटेल उम्र 53 साल साकिन बजरंग वार्ड भाटापारा का उक्त कृत्य शासन के आदेश का उल्लंघन जन स्वास्थ्य एवं जनहित की दृष्टिकोण से अत्यंत हानि कारक है एवं राजश्री पान पराग एवं तम्बाकू उत्पाद विक्रय की अनुमति नही होने पर भी विक्रय करते पाया गया सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पादों ;विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार और वाणिज्य का विनियमन, उत्पादन आपूर्ति और वितरण अधिनियम 2003 6, धारा 188, 32 महामारी अधिनियम 3 के तहत कार्यवाही किया गया।




अन्य सम्बंधित खबरें