news

फड मुंशी को अवैध तरीके से धानपरिवहन करते ग्रामीणों ने पकडा

भाटापाराः- थाना प्रभारी ग्रामीण थाना भाटापारा जिला बलौदाबाजार भाटापारा विषय प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिती मर्या0 लेवई प0क्र0 844 के उपार्जन केन्द्र लेवई में हुए धान की कमी एवं ग्रामीणों के द्वारा खरीदी केन्द्र में अवैधानिक तरीके से धान से भरे 02 वाहनों के पकडे जाने के संबंध में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कराई। जानकारी के अनुसार प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिती मर्या0 लेवई प0क्र0 844 के धान खरीदी केन्द्र लेवई में दिनांक 03अप्रैल रात्रि को ग्रामीणों द्वारा अवैधानिक तरीके से वाहन क्र0सी0जी0 04 जेड0डी0 0355 एवं सी0जी0 13 एल0ए0 2673 में कुल 152 कट्टा ;60 क्विंटल80 किलो मोटा धान जिसकी राशि ;एक लाख बावन हजार रू लोड किया हुआ पकडा गया.

मौके पर उपार्जन केन्द्र लेवई में धान से भरे वाहनो के साथ श्री दिनेश साहू फड मुकर्दम को ग्रामीणों के द्वारा पकडा गया भौतिक सत्यापन में 1589 कट्टे धान की कमी पाई गई है जिसकी कुल राशि 1589000, पंद्रह लाख नवासी हजार रू है जांच प्रतिवेदन के आधार पर दोषी पाये गये श्री गोलू गुप्ता पूर्व उपार्जन केन्द्र प्रभारी लेवई श्री जनकराम ध्रुव वर्तमान उपार्जन केन्द्र प्रभारी लेवई एवं श्री दिनेश साहू मुकर्दम के विरूध्द पुलिस 34, 409 कायम किया गया।




अन्य सम्बंधित खबरें