news-details

सरायपाली पुलिस ने जुआ खेलते 6 व्यक्तियों को पकड़ा, दो मोटरसाइकिल भी हुई जप्त

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय महासमुंद श्री प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंबुलकर, एसडीओपी श्री विकास पाटले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्रीमती मल्लिका तिवारी के द्वारा कोरोनावायरस के चलते जिले में धारा 144 लगे होने के कारण क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र में सघन पेट्रोलिंग किया जा रहा है,

इस दौरान आज 6 अप्रैल को पेट्रोलिंग के दौरान सरायपाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बारा डोली में तालाब के पास कुछ लोग एकत्रित होकर पैसे का दांव लगाकर हार जीत का जुआ खेल रहे हैं.

इस सूचना पर सरायपाली पुलिस ने ग्राम बारा डोली के पास पहुंचकर घेराबंदी कर जुआ खेल रहे 6 व्यक्तियों को पकड़ा. जिनके कब्जे से दो मोटरसाइकिल कीमती लगभग 50,000 एवं नगदी ₹3000 जप्त किया.

इसके साथ ही सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट एवं 188,269,270 भारतीय दंड विधान के तहत आरोप पाए जाने से उनके विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया.

जिसमे आरोपी  01. सूरज बरिहा पिता दुतिया बरिहा उम्र 36 वर्ष, 02. सुशांक साहू पिता फागूलाल साहू उम्र 34 वर्ष         03. प्रेमानंद त्रिपाठी पिता लिंगराज त्रिपाठी उम्र 40 वर्ष,  04. संजय मिश्रा पिता स्व. नेहरूलाल मिश्रा उम्र 36 वर्ष  05. ओंकार डड़सेना पिता मनधर डड़सेना उम्र 49 वर्ष 06. जयराम डड़सेना पिता राजाराम डड़सेना उम्र 32 वर्ष सभी साकिनान बाराडोली थाना सरायपाली शामिल है.

इस संपूर्ण कार्यवाही में SI जितेंद्र विजयवार HC सतीश पांडे आरक्षक चंद्रमणि यादव , दिलीप पटेल सैनिक संजू यादव का योगदान रहा.




अन्य सम्बंधित खबरें