news-details

नुनपानी व अंतरझोला से अवैध शराब जप्त

सरायपाली पुलिस ने 6 अप्रैल को मुखबीर की सूचना पर एक व्यक्ति को नुनपानी से केंदुमुडी की ओर अवैध रूप से बिक्री हेतु शराब परिवहन करते पकड़ा है. जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम केंदुमुडी से जम्हारी मार्ग नुनपानी मोंड के पास खड़ा था कि कुछ समय बाद एक व्यक्ति हाथ में थैला लिए नुनपानी की ओर से हाथ में थैला लिये आ रहा था जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा. पुलिस ने आरोपी का नाम  सदानंद साहू पिता कौशल साहू उम्र 24 वर्ष ग्राम नुनपानी का होना बताया है. जिसके कब्जे से पुलिस ने जरकिन में 04 लीटर महुआ शराब को जप्त कर धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया है.

इसी तरह ग्राम अंतरझोला (डीपापारा) की ओर से एक व्यक्ति बिना नंबर मो0सा0 (प्लेटिना) में भारी मात्रा में महुआ शराब अवैध रूप से बिक्री करने हेतु ला रहा था. जसकी सुचना मिलते ही पुलिस ने ग्राम अंतरझोला गांव के बाहर मौके पर पहुंचकर एक बिना नंबर संदेही प्लेटिना मो0सा0 को आते देखकर उसे रोककर पूछताछ करने से आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुये अपने पास बिना नंबर प्लेटिना मो0सा0 के पीछे नीले रंग की 30 लीटर वाली प्लास्टिक जरिकेन डिब्बा में हाथ भट्ठी से बना हुआ 30 लीटर महुआ शराब कीमती करीबन 3000 रूपये एवं उक्त मो0सा0(प्लेटिना) कीमती 52,000 रूपये कुल 55,000 रूपये के मशरूका को पेश करते हुये अपना नाम निलाम्बर बेहेरा उर्फ अजय पिता  हिराधर बेहेरा 23 वर्ष ग्राम खैरझिटकी हाल मुकाम/ चौकी बलौदा का बताया. जिसपर पुलिस ने उक्त रखे 30 ली0 महुआ शराब एवं बिना नंबर मो0सा0 (प्लेटिना) को जप्त कर अप0धारा 34(2) आब0 एक्ट के तहत कार्यवाही किया.




अन्य सम्बंधित खबरें