news

शासन के दिशा निर्देश का प्रधानपाठक के द्वारा अवमानना

कसडोलः- कसडोल विकासखंड के अतर्गत संचालित हो रहे वनांचल क्षेत्र के स्कुलों में पदस्थ शिक्षकों द्वारा समय पर स्कुल न जाना, और शासन के नियमों का अनदेखी करना आम बात हो गई है। इसी परिपेक्ष्य में रवान संकुल के प्रधानपाठक भुषण लाल मोहले शासकीय पुर्व माध्यमिक शाला तालाझर द्वारा शासन के द्वारा सुखा राहत देने का खुला उल्लघंन किया गया। सभी स्कुलों में बच्चों को चांवल और दाल वितरण किये जाने हेतु दिशा निर्देश दिये गयें। जिसमें उक्त प्रधान पाठक नदारत रहे , आनन फानन में प्राथमिक स्कुल के प्रधान पाठक के द्वारा मिडिल स्कुल के बच्चोें को चांवल दाल वितरण किया गया। इससे साफ जाहिर होता है नियम कुछ भी बना लो हम हमारी मर्जी से काम करेंगें।

वैश्विक महामारी पुरे में कोरोना का कहर और समस्त शिक्षकों को मुख्यालय नहीं छोडने का निर्देश सिर्फ कागजों तक सीमित दिखाई दे रहा है। इस संबंध में विकासखंड शिक्षा अधिकारी कसडोल के0के0 गुप्ता से फोन से संपर्क किया गया ,तो बताया कि समस्त शिक्षक मुख्यालय में ही रहे और दिशा निर्देश का पालन करें । और बच्चों को राहत पैकेज वितरण करने में प्रधानपाठक का उपस्थित रहना अनिवार्य है, प्राथमिक शाला के शिक्षक के द्वारा वितरण किया जाना ठीक है किंतु मिडिल स्कुल के प्रधानपाठक के द्वारा शासन के दिशा निर्देश का पालन नहीं किया जाना बहुत बडी लापरवाही है। इस पर कार्यवाही की जावेगी।




अन्य सम्बंधित खबरें