news-details

लॉकडाउन का असर, देवी मंदिर में टीपा फेंकते नजर आए भालू

कोरोना वायरस के चलते संपूर्ण देशभर में लॉकडाउन है, जिसका असर बागबाहरा स्थित चंडी मंदिर में भी देखने को मिल रहा है.  श्रद्धालु इस मदिर में लॉकडाउन के चलते नहीं जा रहे हैं, जिससे वहां पहुँचने वाले भालुओं को अब श्रद्धालु के द्वारा दिए जाने वाला भोजन व प्रसाद नहीं मिल रहा है. इसके बावजूद भी भालू वहां पहुँच रहे है, लेकिन वहां मिलने वाला भोजन ना मिल पाने से अब वहां के भालू के स्वाभाव में बदलाव देखा जा सकता है.

इस लॉकडाउन के बीच वहां पहुँचने वाले भालुओं का एक विडियो सामने आया है, जिसमे भालू मंदिर के पास एक टीपा को इधर-उधर फेकता हुआ नजर आ रहा है. हालाकि भालू को स्वाभाव से हिंसक प्राणी माना जाता रहा है, लेकिन इस मंदिर में हमेशा से भालुओं की श्रद्धालु के साथ खलते-खाते देखा गया है. किसी वीडियो में भालू के द्वारा ऐसा करते हुए पहली बार देखा जा रहा है. जंगल में रहने वाले इन भालुओं को भोजन मिल रहा है या नहीं यह कह पाना मुश्किल है, लेकिन लॉकडाउन के चलते  श्रद्धालु के मंदिर ना पहुँचने से भालुओं आचरण में कुछ बदलाव इस विडियो में  जरुर देखा जा सकता है.




अन्य सम्बंधित खबरें