news-details

वीडियो वायरल होने के बाद जाँच में पहुंचे अधिकारी, बताया नहीं हुआ है भालुओं के स्वाभाव में कोई परिवर्तन.

बागबहरा के चंडी देवी मंदिर में हर रोज जंगल से तीन भालू आते हैं. पिछले कुछ दिनों इन भालुओं का वीडियो वायरल हो रहा था. जिसमे लॉकडाउन में मंदिर में आनें आने वाले भालुओं को भोजन नहीं मिल रहा,  इसलिए भालु गुस्सैल हो गए हैं ऐसा सोशल मिडिया में कहा जा रहा था. इस वीडियो में एक भालू तेल के डिब्बे को पटक रहा है,  जिसमें भालू के गुस्से होने की बात कही जा रही थी.

इस वीडियो के बारे में जांच करते हुए जब वन विभाग की टीम मंदिर पहुंची. और उनकी हरकतों को देखने पर पता चला की यहां आने वाले भालुओं में से एक की उम्र महज 1 साल है. जो चंचल स्वभाव की वजह से वह अनजानी चीजों से मंदिर में खेल रहा है.

घूचापाली के इस मंदिर में पुजारी और मंदिर समिति के लोग भालुओं के आने पर उन्हें प्रसाद देते हैं. डीएफओ मयंक पांडे ने बताया कि भालुओं के व्यवहार में किसी तरीके का परिवर्तन नहीं है और ना ही वह भूख की वजह से ऐसा कर रहे हैं. इस तरह से खेलना भालुओं में बेहद आम व्यवहार है.




अन्य सम्बंधित खबरें