news-details

एक फोन पर घर पहुँचेगी अन्नपूर्णा रथ आन डोनेशन वेन

बलौदाबाजार 13 अप्रैल 2020/ जिला कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के मार्गदर्शन में दान दाताओं से अधिक सहयोग लेने एवं इनसे प्राप्त राहत सामग्रियों को समाज के अंतिम व्यक्ति तक सुनिश्चित पहुँचाने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा अन्नपूर्णा रथ आन डोनेशन वेन की शुरूआत किया गया। इस अन्नपूर्णा रथ में आज सबसे पहले राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े अमेरा कलस्टर के कुल 31 ग्राम पंचायतों की 50 स्व सहायता समूह की 2 सौ महिलाओं के द्वारा कुल 40 हज़ार 1सौ रूपये का सहयोग जिला प्रशासन को दिया गया है।जिला पंचायत सीईओ एवं इस कार्य के समन्वयक आशुतोष पाण्डेय ने बताया की जिला का कोई भी व्यक्ति एवं समाज सेवा संस्था अपना सहयोग प्रदान करनें के लिए निर्धारित नंबर पर फोन कर सकते हैं। जिला प्रशासन के द्वारा निर्धारित क्षेत्रों का अन्नपूर्णा रथ आप के घर आकर सहयोग ग्रहण कर लेगा। इस तरह सहयोग से प्राप्त राशि एवं राशन सामग्रियों को जिला प्रशासन के द्वारा निर्धारित पैकेट बना कर जरूरत मंद लोगों तक पहुँचाने का लक्ष्य रखा गया हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक पैकेट में चाँवल,आटा,दाल,नमक, हल्दी, तेल,मसाला पैकेट, साबुन,सोयाबीन बडी एक निर्धारित मात्रा में दिया जायेगा।


इसके साथ ही कोई भी व्यक्ति एवं दान-दाता प्रति पैकेट 4 सौ रुपया का कूपन काट कर जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान कर सकता हैं। इसके लिए जिला स्तर पर अधिकारी

हरिशंकर चौहान 98261-33031
मुरली यदु 98271-78840
के के साहू 88170-03072
जनपद स्तर पर अधिकारी
एच एल देवांगन सिमगा 78790-38243
टी एस ठाकुर बलौदाबाजार 99264-80283
कमलेश बिलाईगढ़ 70000-20320
एम आर ध्रुव भाटापारा 91790-75632
बी पी साहू कसडोल 90093-94686
गेदरे पलारी 96172-38574 पर अधिकारियों की नियुक्ति किया गया है।


इन निर्धारित नम्बरों पर फोन कर अधिक जानकारी एवं अपना सहयोग प्रदान कर सकतें हैं। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने आज सभी महिला स्व सहायता समूहों की प्रति आभार जताते हुए कहा की आप सभी का यह सहयोग निश्चित ही समाज को नई दिशा प्रदान करेगा। इस विषम परिस्थितियों में आप सभी का सहयोग सराहनीय हैं। आप सभी भी अपनें अपनें घरों में एवं आस पास स्वच्छता एवं कोरोना वायरस से बचने हाथों को बार बार साबुन से धोने के लिए लोगों को प्रेरित करें। घर से बाहर किसी को निकलने ना दे लॉक डॉउन के नियमों का पालन करें।इस दौरान जिला पंचायत अतिरिक्त सीईओ एच.एस.चैहान, के. के साहू,परियोजना अधिकारी मनरेगा,मुरलीकांत यदु, परियोजना अधिकारी एन आर एल एम, विक्रम सिंह,बी.पी.एम. के साथ साथ विकासखण्ड स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर से अमेरा, बिनौरी,गातापार के पीआरपी श्रीमती प्रतिभा टोडरे, कल्पना ध्रुव,चित्ररेखा साहू,अहिल्या फेकर,अंजनी ध्रुव, खिलेश्वरी सेन, सुसमा त्रिपाठी, मानसी चंदेल,अहिलया साहू, रंजनी गिर्री, पुष्पा साहू उपस्थित रहें।




अन्य सम्बंधित खबरें