news-details

कामगारो को श्रम कानुन के अनुसार तय दर से भुगतार करवाये सरकार : संतोष यदु

लाकडाऊन के दौरान शिकायते आ रही हैं की प्रदेश के कई संयंत्रो तथा शंस्थानो में कामगारो को श्रम कानुन के अनुसार वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा हैं । शिवसेना जिलाध्यक्ष संतोष यदु ने पत्रकारो को जानकारी देते हुए बताया की प्रदेश के कई संयंत्रो में वहाँ कार्यरत कामगारो को श्रम कानुन में तय दर से वेतन का भुगतान करने में लापरवाही बरत रहे हैं जिससे कामगारो के आर्थिक स्थिती पर बुरा असर पड़ रहा हैं जिसकी शिकायत करने पर कामगारो को काम से निकालने की धमकी दिया जा रहा हैं जिसके डर से कामगार सामने आकर अपनी समस्याओं को बता नहीं पा रहे हैं कई कामगारो ने दुरभाष से फोन कर यदु को जानकारी दिया की उनको तय दर से कम पर भुगतान किया जा रहा हैं ।जिस पर यदु ने प्रदेश के संवेदनशील छत्तीसगढ़ीयाँ मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी से माँग किया हैं की श्रम विभाग को इसकी जाँच कर जिन संयंत्रो में कामगारो के हक अधिकार का हनन किया जा रहा हैं उन पर लगाम लगाकर कर जल्द प्रदेश के कामगारो को राहत देने की अपिल माननीय मुख्यमंत्री जी से किया हैं ।

वही शिवसेना के महासचिव मनहरण साहु ,जिला उपाध्यक्ष भिखम यदु ,ओमकार वर्मा ,मुकेश साहु , मनोहर वर्मा , शिवचंद निर्मलकर , मनोज यदु , ईश्वर निषाद , राजेश ध्रतलहरे , जीके सिंह ,गगन वैष्णव , सरोज चंद्रा , डुपेश देवांगन , रोहित देवाँगन , अभिषेक शर्मा , एवं शिवसैनिको को बलौदाबाजार जिले के समस्त संयंत्रो के कामगारो से जानकारी लेकर उनके ठेकेदारो तथा संयंत्र के प्रबंधन से जानकारी लेकर तुरंत सुचना देने की बात कही हैं जल्द ही संयंत्रो को चिन्हाकित कर लिया जाएगा जहाँ पर कामगारो का शोषण किया जा रहा हैं श्रम कानुन का पुणत: पालन नहीं किया जा रहा ।प्रदेश के श्रम मंत्री शिव डहरिया ने भी बयान जारी कर दिया हैं की प्रदेश के संयंत्रो तथा संस्थानो में कार्य करने वाले किसी भी कामगार को नौकरी से नहीं निकाला जाएगा अब देखना यह हैं की छत्तीसगढ़ के संयंत्रो में इसका पालन कहा तक हो पाता हैं नाम नहीं छापने की शर्त पर कई कामगारो ने संयंत्रो पर गंभीर आरोप भी लगाया हैं की उन्हे मार्च माह का वेतन का भुगतान श्रम कानुन के तय दर से नहीं किया गया एवं कटौती कर भुगतान किया गया हैं लेकिन नौकरी से निकाल देने के भय से वे शिकायत नहीं कर पा रहे हैं अब उन्हे उनका हक अधिकार दिलाने कौन सामने आता हैं यह सोंचने वाली बात हैं फिलहाल शिवसेना अभी एक्सन के मुड़ में हैं वहीं कामगारो के साथ खड़ी नजर आ रही हैं ।




अन्य सम्बंधित खबरें