news

पीडीएस मिट्टी तेल का मूल्य निर्धारण, रेट में कमी

बलौदाबाजार, 18 अप्रैल 2020/ जिले में कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के द्वारा माह अप्रैल मे भंडारित होने वाले मिट्टी तेल ( केरोसीन ) की दर का पुनर्निधारण किया गया है।पुनर्निर्धारण के पश्चात जिले मे केरोसीन के दामो मे गिरावट आई है। जिले की शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से माह अप्रैल के लिये वितरण होने वाले केरोसीन का मूल्य न्यूनतम 26.36 रुपये प्रति लीटर और अधिकतम 27.96 रुपये प्रति लीटर होगा। जिले में अलग अलग स्थानों की दूरी के अनुरूप केरोसीन की कीमतें अलग अलग होती हैं।

 यह पुनर्निर्धारित दर माह अप्रैल के लिये भण्डारण और वितरण होने वाले केरोसीन के लिये लागू होंगी। गत माह मार्च के लिये भंडारित केरोसीन के लिये यह दर लागू नही होगी और माह मार्च के लिये भंडारित केरोसीन अपने पूर्व निर्धारित दर पर ही मिलेगी। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल के द्वारा माह अप्रैल के लिये केरोसीन नई दरो पर उपलब्ध करने के निर्देश जारी किये हैं और इसकी सतत मॉनीटरिंग के निर्देश प्रशासनिक अमले को दिये हैं।




अन्य सम्बंधित खबरें