news-details

रात 2:50 बजे कर रहा था अवैध शराब परिवहन, पुलिस को देखते ही मोटरसायकल और शराब छोड़ कर भागा आरोपी.

बागबाहरा पुलिस ने  18 अप्रैल को सुबह होने से पहले रात्रि 2:50 बजे करीब पेट्रोंलिंग गस्त के दौरान हरनादादर की ओर से एक व्यक्ति को अपने बाईक में अवैध शराब लेकर आने की सूचना मिलने पर अवैध शराब जप्त किया है. इस दौरान आरोपी रात के अँधेरे का फायदा उठाकर वहां से भाग निकलने में सफल रहा. पुलिस ने बताया कि सुचना पर जब मण्डी पारा स्कूल के पास पहुंच कर इंतजार किया जा रहा था, उसी समय CD डिलक्स सिल्वर कलर CG 04 DN 2588 के चालक द्वारा अपने मोटर सायकल के आगे में एक प्लास्टिक के बोरी रखकर चलाते हुए आ रहा था, जो लगे हुये गस्त पुलिस कर्मचारियों को देखकर करीब 60 मीटर दूरी पर शराब एवं मोटर सायकल को छोड कर भगने लगा. जिसे दौडाया जो अंधेरे का फायदा उठाकर कहीं जाकर छिप गया. पुलिस ने घटनास्थल से एक मोटर सायकल CD डिलक्स सिल्वर कलर CG 04 DN 2588 के सामने में रखें लगभग 10 लीटर देशी महुआ शराब जप्त कर मोटर सायकल क्र. CG 04 DN 2588 के चालक के विरूद्ध अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत  अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.




अन्य सम्बंधित खबरें