news-details

जुआ खेलने वालों पर कार्यवाही, 31,180 रुपये एवं 8 मोटरसायकल जप्त.

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय प्रफुल्ल कुमार ठाकुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती मेघा टेम्भुलकर के आदेशानुसार तथा SDOP महोदय पुपलेश कुमार पात्रे के मार्गदर्शन में टीम प्रभारी श्रीमती कमला पुसाम ठाकुर के नेतृत्व में पिथौरा नगर में कई दिनों से कथित तौर पर कई जुआ प्रेमी खेलने की लगातार आ रही सूचना के ऊपर मुखबीर लगाया गया था । जो आज दिनाक को मुखबीर ने बताया कि पिथौरा क्षेत्र के आस पास के लोग एकत्र होकर भीड़ जमा कर जिला एवं प्रदेश में लागू 144 लॉकडाउन का उल्लंघन कर गोपालपुर पारा न० 10 के डोंगरीपारा में कुछ जुवाड़ी ताश के 52 पत्ते में रुपयों पैसों का दांव लगाकर हार जीत का खेल जुआ खेल रहे है कि सूचना पर थाना प्रभारी के साथ उप निरीक्षक पालेश्वर,उप निरीक्षक जोशी ,प्रधान आरक्षक कुबेर जायसवाल ,मुकेश पटनायक,आरक्षक गुलेन्द्र ठाकुर ,चेतन ठाकुर, तिलक ठाकुर,दाऊलाल चक्रधारी, सौरभ बाँसवॉर ,दुधेश साहू, के द्वारा उक्त जुवड़ियानो को घेरा बंदी कर पकड़े जिसमे 07 जुवाड़ी क्रमशः

(1) राजेंद्र कुमार पंडा इंद्रा कालोनी

(2)सरबजीत सिंह,बागड़पारा पिथौरा

(3)बजरंग अग्रवाल रावणभाठा पिथौरा

(4)कैलाश साहू नयापारा पिथौरा

(5)ओमप्रकाश साहू पिथौरा अमलीडीह

(6)दुर्गेश देवदास इमलीडीह पिथौरा

(7)कुलजीत सिंह पिथौरा मौके पर पकड़े गए.

एवं अन्य जुवाड़ीयान -----

(8)-चैतकुमार पर्वत राज लक्ष्मीपुर

(9)लोकनाथ डड़सेना नयापारा

(10)कमलेश रावण बस्ति पारा पिथौरा फोटो कॉपी सेंटर न्यायालय के सामने वाला

(11)धनपति दास (महाराज)लक्ष्मीपुर मौकापाकर भाग गए ।

पकड़े गये जुवड़ियनो के कब्जे से 31,180 रुपये नगद ,08 मोटर सायकल,जुमला कीमत को गवाहों के समक्ष कब्जा पुलिस लिया जा कर 13 जुवा एक्ट कीकार्यवाही की गई तथा लॉक डाउन के उल्लंघन करना पाए जाने पर 188 ,269,270,34, के तहत कार्यवाही की जा रही है.




अन्य सम्बंधित खबरें