news-details

12 किलो गांजा छोटा हाथी से परिवहन करते पकड़ाए तीन आरोपी.

नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक महासमुन्द श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने सभी थाना प्रभारियो को निर्देशित किया था कि उडिसा से होने वाले अवैध गांजा की तस्करी को किसी भी किमत पर बारदारस्त नहीं किया जाएगा, सभी थाना प्रभारी अपने मुखबिरों की सहायता से एैसे होने वाले तस्करी को रोके एवं जगह व समय बदल बदल कर अपने थाना क्षेत्र में गांजा के अवैध परिवहन वाले रास्तां पर चेकिंग पाईंट लगाकर वाहनों की चेकिंग किया जाये।

उक्त निर्देश पर थाना खल्लारी को सूचना मिली की एक छोटा (TATA ACE gold) वाहन क्रमांक CG07 AU/1219 जो भिलाई से अंगूर और संतरा लेकर काटाभांजी जाकर उसे खाली कर उसमें अवैध गांजा भर कर वापस भिलाई जा रही है, जिसपर  थाना खल्लारी के सामने नेशनल हाईवे एन.एच.-353 पर नाकाबंदी कर उक्त वाहन को जब रोका गया और उसकी तलाशी ली गई तो उसमें सात पैकेटों में 12 किलो. अवैध गांजा किमति 60,000/- रूपयें था.

उक्त वाहन में 01 गोविंद गाडा पिता पुरन्दर गाडा उम्र 50 वर्ष निवासी भिलाई पावर हाउस 02- सोनू ठाकुर पिता तुलसी ठाकुर उम्र 30 वर्ष निवासी सुपेला भिलाई दुर्ग 03- देवेस सिंह राजपूत पिता विजय सिंह राजपूत उम्र 23 वर्ष निवासी कुम्हारी दुर्ग उक्त गांजा को दुर्ग-भिलाई क्षेत्र में खपाने के लिये लेजा रहे थे उनके पास नगद रकम 61,600/- रूपये अंगूर और संतरा के खाली कैरेट] 03 नग मोबाईल] 01 छोटा हाथी (TATA ACE gold) कुल कीमति 7,50,000/- रूपये जप्त कर धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट के तहत् कार्यवाही की जा रही है.

उन तीनों से गहन पूछताछ कर उक्त अवैध गांजा को कहाॅ से लाये जा रहा था इसका पता लगाया जा रहा है। गांजा उपलब्ध कराने वाले मुख्य आरोपी पर भी उडिसा पुलिस की सहायता से कार्यवाही कर इस गांजा के अवैध परिवहन के तोडने का प्रयास किया जायेगा।

यह संपूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुन्द श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मेघा टेम्भूरकर के निर्देशन में थाना प्रभारी खल्लारी शेर सिंह बन्दें एवं थाना स्टाप द्वारा किया गया।




अन्य सम्बंधित खबरें