news-details

4 आदतन शराब कोचियों पर बड़ी कार्यवाही, आरोपियो से 3 वाहन भी जप्त

5 मई को  मुखबिर सूचना पर थाना बागबाहरा के सामने एनएच 353 रोड़ बागबाहरा के पास घेराबंदी कर आरोपी पुरूषोत्तम यादव पिता भलमन यादव उम्र 41 वर्ष सा0 कर्रापारा वार्ड न0 7 बागबाहरा जिला महासमुन्द के कब्जे से (01). 68 पौवा Twenty Twenty Special Whisky अंग्रेजी शराब जुमला 12240 एमएल कीमती करीबन 5440 रूपये (02). एक भुरा रंग का TVS Jupiter मो0सा0 जिसमें रजिस्ट्रेशन नं0 CG 06 GN 7974 लिखा है पुरानी इस्‍तेमाली कीमती करीबन 30000 रूपये को समक्ष गवाहन के मुताबिक जप्‍ती पत्रक के जप्‍त कर कब्जा पुलिस में लिया गया। आरोपी का कृत्य धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया। आरोपी को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजी गयी। आरोपी के विरूद्ध थाना बागबाहरा में अपराध क्रमांक 76/20 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। 

इसी प्रकार ग्राम बिहाझर गोठान के पास घेराबंदी कर आरोपी अजय पिता लाला यादव उम्र 21 वर्ष सा0 वार्ड न0 7 लालपुर बागबाहरा जिला महासमुन्द के कब्जे से 01 एक लाल सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी मे 60पौवा Twenty Twenty Special Whisky प्रत्येक पौवा मे 180-180 एमएल भरा हुआ जुमला 10800 एमएल कीमती करीबन 4800 रूपये 02. एक सफेद रंग के मोटर सायकल होण्डा एक्टीवा क्र. CG 06 GJ 9390 लिखा है पुरानी इस्‍तेमाली कीमती करीबन 30000 रूपये को समक्ष गवाहन के मुताबिक जप्‍ती पत्रक के जप्‍त कर कब्जा पुलिस में लिया गया। आरोपी का कृत्य धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया। आरोपी को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजी गयी। आरोपी के विरूद्ध थाना बागबाहरा में अपराध क्रमांक 77/20 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया

तथा शराब भट्टी बागबाहरा रोड में आरोपीगण 01. मुकेश उर्फ पिन्टु पिता भलमन यादव उम्र 28 वर्ष सा0 कर्रापारा बागबाहरा 02. नंदलाल पिता अर्जुन यादव उम्र 21 वर्ष वार्ड न0 7 कर्रापारा बागबाहरा के जिसके कब्जे से 01 एक प्लास्टिक हरा नीला कलर का बोरी मे 76 पौवा Twenty Twenty Special Whisky अंग्रेजी शराब जुमला 13680 एमएल कीमती करीबन 7600रूपये 02. बिना नम्बर एक्टीवा स्कुटी नीला कलर किमती 25000 रूपये को समक्ष गवाहन के मुताबिक जप्‍ती पत्रक के जप्‍त कर कब्जा पुलिस में लिया गया। आरोपियों का कृत्य धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया। आरोपी को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजी गयी। आरोपी के विरूद्ध थाना बागबाहरा में अपराध क्रमांक 78/20 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया.




अन्य सम्बंधित खबरें