news-details

पलायन से वापस लौट रहे मजदूरो को किया जा रहा क्वॉरेंटाइन

गौरव चंद्राकर. कसड़ोल। जनपद पंचायत कसड़ोल के ग्राम पंचायत मुढिपार मे पलायन से वापस आये मजदूरो को स्कूल मे 14 दिन के लिए ठहराया जा रहा हैं, राज्य से बाहार से वापसी मजदूरो को प्राथमिक शाला मे तथा राज्य के अन्य जिलो से वापस आये लोगों को मिडिल स्कूल मे ठहराया जा रहा हैं।

अभी तक पंचायत मे एक 3 सदस्यी परिवार महाराष्ट्र के पुणे से तथा एक-एक सदस्यी 3 परिवार रायपुर जिला से हैं।

सरपंच श्रीमती धन नेमी चंद पटेल जी ने बताया की कोरोना वायरस की भयावहता को देखते हुए उससे बचाव के सारे उपाये किये जा रहे हैं,  तथा कोरनटाइन सेंटरो मे पानी बिजली व रहने की समुचीत प्रबंध किया गया हैं. तथा गांव वालो की सहयोग से सुरक्षा तथा निगरानी समिति का गठन कर सभी चीजो का प्रबंध किया जा रहा हैं.  तथा उच्च कार्यालयों को सुचित करते हुए,निर्देशन प्राप्त किया जा रहा हैं.






अन्य सम्बंधित खबरें