news-details

मछली के पैसे को लेकर मारपीट, मामला दर्ज

सरायपाली के छिंदपाली में मारपीट गाली गलौज होने पर मामला दर्ज कराया गया है. गोविंद विश्वकर्मा ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम छिंदपाली में रहता है, जहाँ गांव के काटा तालाब को जय मां पूर्णमासी महिला समुह द्वारा 10 साल के लिये लीज पर लिया गया है. समुह में उसकी माता किशोरी विश्वकर्मा भी सदस्य है. काटा तालाब में मछली पकडने समुह के सदस्य लोग गये थे. सभी सदस्यों को एक-एक किलो मछली दिया गया बाकी मछली को आसपास के ग्रामो के लोगो व गांव में बिक्री कर दिये.

इसके बाद करीबन दोपहर 02:00 बजे समुह का सदस्य का पति करूणाकर ताण्डी गोविंद विश्वकर्मा को आकर बोला की बाहरी आदमी को बिना पैसे के मछली क्यों दे रहो हो,  दुसरे आदमी को पैसा क्यों पकडाये हो कहकर अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर भोजन पकाने वाले लकडी से शिकायतकर्ता गोविन्द के सिर में मार दिया जिससे चोट आकर खुन निकलने लगा. तब डायल 112 वाहन को सुचना देने पर उसे ईलाज हेतु ले जाकर शासकीय अस्पताल सरायपाली में भर्ती कराया गया. मामले मे पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 294, 323 एवं 506 आईपीसी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.




अन्य सम्बंधित खबरें