news-details

महासमुंद के सुभाषनगर में 6 जुआड़ी जुआ खेलते पकड़ाए, 23 नग बीयर बोतल जप्त.

महासमुंद के सुभाषनगर में 6 जुआरियों को पकड़ा गया है, पुलिस ने बताया कि 30 मई को मुखबीर से सूचना मिला कि कुछ लोग सुभाषनगर महासमुंद में रूपये पैसो का दांव लगाकर 52 पत्ती ताश से काटपत्ती नामक हारजीत का जुआ खेल रहे है, जिसपर पुलिस की टीम रवाना होकर मौके से कुछ लोग जुआ खेल रहे थे जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ा. मामले मे आरोपी बलेश्वर चंद्राकर उम्र 27 वर्ष, सोनूदीप उम्र 34 वर्ष, मनोज कुलदीप उम्र 34 वर्ष, राजेन्द्र साहू उम्र 37 वर्ष, मनोज सिंहा उम्र 22 वर्ष, किशन चंद्राकर उम्र 24 वर्ष, के संयुक्त कब्जे पास व फड़ से 52 पत्ती तास, नगदी रकम 7270 रूपये एवं 03 नग मोबाईल कीमती करीब 9000 रू, जुमला 16,270 रूपये गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा में लिया गया.

इसके अलावा ये सभी लाकडाउन की अवेहलना कर पांच से अधिक व्यकित एक जगह इक्टठा हुए, जो आरोपीगणों द्वारा मास्क नही लगाये थे,  एक जगह एकत्र होकर जुआ खेल अपराध घटित किया. जिसपर आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा 188, 269,270 एवं 13 जुआ एक्ट का अपराध का घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.

23 नग बीयर बोतल जप्त.

महासमुंद के सुभाषनगर में अवैध 23 नग बीयर बोतल जप्त कर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि 30 मई को मुखबीर के जरिये सूचना मिला कि वार्ड क्र0 23 सुभाषनगर लीम चैक के पास अवैध जुआ तथा वहीं पास में अवैध बीयर शराब रखकर बिक्री की जा रही है, सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर रेड कार्यवाही किया गया जो भागने का प्रयास किया. पकड़े जाने पर वह अपना नाम शत्रुघन कुमार पिता लालझुरू कुमार वार्ड क्र0 23 सुभाष नगर महासमुंद का रहने वाला बताया. पुलिस ने बताया कि आरोपी के कब्जे से एक रेग्जीन का लाल काला रंग का बैग जिसमें 23 नग बोतल बीयर शराब ( एक बोतल किंगफिशन, चार बोटल सिम्बा तथा 18 बोतल गाड फाद बीयर) प्रत्येक में 750 एमएल जुमला 17.250 बल्क लीटर किमती 4600 रूपये का रखा मिला. पुलिस ने अवैध शराब को जप्त कर शीलबंद कर दिया गया है. पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.




अन्य सम्बंधित खबरें