news-details

छत्तीसगढ़ के 23 जिलों में 144 कंटेंमेंट जोन बनाए स्वास्थ्य विभाग ने..रायगढ़ जिले के इन क्षेत्रो को किया गया रेड ज़ोन


आज छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के लिए रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन की सूची बनाकर जारी किया है।

जगन्नाथ बैरागी. राज्य में कोरोना की रफ्तार रोज बढ़ती ही जा रही है। कोरोना से संक्रमण का खतरा अब और बढ़ गया है। आज छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के लिए रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन की सूची बनाकर जारी किया है।

इस जोन की सूची के अनुसार छत्तीसगढ़ के 16 जिलों के 94 विकासखंड को रेड जोन में, 12 जिलों के 23 विकासखंड को ऑरेंज जोन में, और 11 जिले के 26 विकासखंड ग्रीन जोन में रखा गया है।

23 जिलों में 144 कंटेंमेंट जोन बनाए गए हैं। इनमें से सबसे ज्यादा 18 कंटेंनमेंट जोन रायपुर में हैं क्योंकि राजधानी में प्रतिदिन मरीजों की पुष्टि हो रही है , सरकार कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है जबकि बिलासपुर 16 व बालोद में 16 कंटेन्मेंट जोन हैं।

रायगढ़ जिले के रेड जोन वाले क्षेत्र :

रायगढ़ जिले से निम्न ब्लॉक को रेड जोन में रखा गया है उनमें से रायगढ़ शहरी, लैलूंगा सारंगढ़, लोइंग, बरमकेला व धरमजयगढ़ शामिल है।

रायगढ़ जिले से ओरेंज जोन वाले क्षेत्र :

रायगढ़ जिले के खरसिया ब्लाक और पूसौर ब्लाक को स्वास्थ्य विभाग ने ओरेंज जोन की सूची में रखा है।

रायगढ़ जिले में कंटेंटमेंट जोन वाले क्षेत्र :

रायगढ़ जिले में लैलूंगा ब्लॉक के ग्राम सोनाजोरी, तोलमा एवं मुकडेगा को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है

तो वही रायगढ़ शहरी क्षेत्र से पोस्ट मैट्रिक छात्रावास छोटे अतरमुड़ा रायगढ़ के पूरे परिसर को एवं बोईरदादर वार्ड तरफ से ईडन गार्डन मैरिज हॉल को कंटेनमेंट जोन के रूप में तब्दील किया गया है।

बताया जा रहा है कि संक्रमण दो गुना होने पर नई सूची बनाई गई है। प्रति 5 लाख की जनसंख्या पर विकासखंड बांटे गए हैं।




अन्य सम्बंधित खबरें