news-details

पूंजीपथरा , रायगढ़ में 20 टन अवैध कबाड़ पकड़ाया, कीमत लगभग 543493 रुपये....!

रायगढ़ जिला पूरे प्रदेश में औद्योगिक नगरी के रूप में प्रशिद्ध है। यहां जिंदल स्टील प्लांट सहित दर्जनों प्लांट स्थापित हैं जिससे पूरे देश मे रायगढ़ की अपनी साख है। प्रदेश के लाखो लोगों को रोजगार देने के साथ रायगढ में मजदूरी करने अन्य प्रदेश से भी कामगार आते हैं। परन्तु इस औद्योगिक नगरी में चोरी एवं कबाड़ के आपराधिक कार्य करने वालों की भी कमी नही है।

रायगढ़ जिले के पूंजीपथरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आज सुबह रायगढ़ एसपी संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर टी आई अमित सिंह एवं उनकी टीम द्वारा बंजारी मंदिर तराईमाल के पास वाहन क्रमांक ओडी 14 ए 6241 को चेक करने पर वाहन में करीब 20 टन अवैध कबाड़ कीमती करीब ₹543493 का लोड मिला । उक्त वाहन में लोड कबाड़ समान चोरी के संपत्ति होने के संदेह पर आरोपी नीरज शर्मा पिता सोना लाल शर्मा उम्र 42 वर्ष साकिन एफ 613 अरविंद रेसीडेंसी सातवां इ एक्स सी रोड सोनारी जमशेदपुर थाना सुनारी जिला पूर्वी सिंहभूम झारखंड से जप्त कर इस्तगासा क्रमांक 4/20 धारा 41(1+4) जा फा/ 379 के तहत कार्रवाई कर आरोपी गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है एवं संपत्ति मालिक का पता तलाश में लिया गया।

बड़ी मछली अभी भी जाल से बाहर
इस कार्यवाही का एक पहलू अभी सुखद है, लेकिन अभी इसके सरगना तक पुलिस कों पहुँचना होगा, उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही आका का गिरेबान पुलिस कप्तान के हाथों में होगा।





अन्य सम्बंधित खबरें