news-details

रायगढ़ में एक ही कॉलोनी में 32 वर्षीय महिला और 5 नाबालिक बच्चों समेत, मिले 6 कोविड-19 के मरीज..!

एकतरफ शासन आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने के नाम से दुकान एवमं अन्य संस्थानो को खोलने की समय सीमा बढ़ा रही है, और लोग भाग भी 20 rs के मास्क पहनकर खुद को शक्तिमान समझकर बिना सोशल डिस्टेंसिग का पालन किये बगैर धड़ल्ले से घूम रहे हैं। शासन की अर्थव्यवस्था की मजबूरी एवमं जनता की लापरवाही का नतीजा कोरोना वायरस के संचार के लिए काफी है.

अभी अभी मिली जानकारी के अनुसार शहर के बोईरदार कृष्णा वेली कॉलोनी में 6 नये कोरोना मरीज मिलेहै, जिसमे एक 7 साल का बच्चा भी शामिल है।  जिसकी पुष्टि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस एन केशरी ने की की है। इस घटना से पूरा शहर भयाक्रांत हो गया है। क्योंकि इससे पहले यहीं 11 जून को मां बेटे की रिपोर्ट आयी थी।

जिले में कुल पॉजीटिव मरीजों की संख्या  69 पहुंच  चुकी है, सक्रिय मरीजों की संख्या हुई 44 हो गयी है।

हम आप सभी से अनुरोध करते है कि इस महामारी से बचने का एक ही उपाय है कि आप अभी जब तक जरूरी न हो बेवजह घर से न निकलें। मास्क लगाकर रहे, शोशल डिस्टेंसिग का पालन करें। हाथ को लगातार सेनेटाइज करते रहें.. क्योंकि आपकी सावधानी ही बचाव है...




अन्य सम्बंधित खबरें