news

चालक के लापरवाही से बोर गाड़ी पलटी, मामला दर्ज

बसना थाना अंतर्गत ग्राम रेमडा के पास चालक के लापरवाही से बोर गाड़ी पलटी हो जाने पर मामला दर्ज किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार यमराज सिदार निवासी गुढयारी थाना बसना बोर गाडी में लेबर का काम करता है. जो 13 जून  2020 को अपने साथी कुल आठ लोग के साथ सुबह राजादेवरी से खाना खाकर बोर गाडी के सपोर्ट वाहन में बैठकर बोर खोदने हेतु NH 53 रोड से बसना आ रहा था.

गाडी के केबीन में ड्रायवर के साथ टिकेलाल,  हीरालाल,  पलनी स्वामी बैठे थे एवं पीछे डाला में यमराज सिदार एवं बलमन, अशोक, नंदकुमार तथा विनोद बैठे थे. तब करीब 11.00 बजे के आसपास ग्राम रेमडा के पास पहुंचे थे तो बोर गाडी सपोर्ट वाहन KA 01 D 5179 के चालक अपने वाहन को तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए NH 53 रोड से नीचे उतार दिया. जिससे बोर गाडी सपोर्ट वाहन पलटी होकर एक्सीडेंट हो गया. एक्सीडेंट से वाहन में बैठे लोगो को चोंट लगा. एवं अशोक कौंध के बांए पैर, दाहिने कलाई, बांए कोहनी, सिर एवं नाक में गंभीर चोंटे आई है. जिसपर पुलिस ने आरोपी चालक के विरूद्ध अपराध धारा 279 एवं 337 आईपीसी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया.





अन्य सम्बंधित खबरें