news-details

जाँच के दौरान धान की कमी पाई पाए जाने पर समीति के उपाध्यक्ष, प्रभारी, प्रबंधक व आपरेटर पर मामला दर्ज

विकासखण्ड सरायपाली सहकारिता विस्तार अधिकारी एम0एल0 कोटक  द्वारा धान उपार्जन केंद्र केना में जांच के दौरान 831.13 क्विंटल मोटा धान की कमी पाई पाए जाने पर सरायपाली थाने में मामला दर्ज किया गया है. उक्त धान की कुल राशि 2500 रू. प्रति क्विंटल की दर से 20,77,825 रुपये है.

रिपोर्ट में सहकारिता विस्तार अधिकारी एम0एल0 कोटक  ने बताया है कि छ.ग. शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के द्वारा जारी धान खरीदी नीति के बिंदु क्रमांक 15.9 में स्पष्ट उल्लेख है कि उपार्जन केन्द्रों में संग्रहित धान के लिये कोई सूखत धान मान्य नहीं होगा. इस तरह धान उपार्जन कार्य में अनियमितता बरतते हुए शासन एवं समीति को आर्थिक क्षति पहुंचाने के लिये दोषी समीति के उपाध्यक्ष मोहित लाल पटेल, समीति के प्रभारी प्रबंधक विजय कुमार बारिक एवं धान उपार्जन केन्द्र प्रभारी भीष्मदेव पटेल तथा कम्प्यूटर आपरेटर गणेश पटेल एवं कम्प्यूटर आपरेटर देवानंद दास के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कराने के निर्देश कलेक्टर महोदय (खाद्य शाखा) जिला महासमुन्द एवं उप-पंजीयक महोदय सहकारी संस्थाएं जिला महासमुन्द से प्राप्त हुआ है. जिसकी शिकायत पर पुलिस ने धारा 409 एवं  34 आईपीसी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.





अन्य सम्बंधित खबरें