news-details

छतीसगढ़ पुलिस के बाएं हाथ के बांह के पास लगेगा नया प्रतीक चिन्ह...

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा दिनांक 29.05.2020 को छत्तीसगढ़ पुलिस के गठन संकेत/प्रतीक का प्रतीकात्मक विश्लेषण करते हुए शासन स्तर से अनुमोदन कर छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए गठन संकेत को लागू करने का प्रस्ताव पर सहमति दी थी जिसके बाद छत्तीसगढ़ पुलिस को अपना गठन संकेत/प्रतीक चिन्ह प्राप्त हुआ जो –

गहरे नीले रंग के ढाल में सुनहरे बॉर्डर, अशोक चिन्ह, सूर्य प्रगति चक्र एवं बाइसन हॉर्न से बना हुआ है जिसमें छत्तीसगढ़ पुलिस का मूल वाक्य ‘‘परित्राणाय साधुनाम” एवं राज्य गठन वर्ष 2000 अंकित है ।

आज पुलिस अधीक्षक रायगढ़ संतोष कुमार सिंह, एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा, ए.एस.पी. ट्राफिक आर.के. मिंज, सीएसपी अविनाश सिंह ठाकुर एवं डीएसपी ट्राफिक पुष्पेन्द्र बघेल द्वारा अपने वर्दी के बांयी भुजा पर राज्य पुलिस के गठन संकेत को लगाकर एक प्रकार से जिले में इसे धारण करने शुरूवात की गई । शीघ्र की जिले के सभी पुलिसकर्मी राज्य पुलिस के आन, बान और शान के इस प्रतीक चिन्ह को अपनी वर्दी के बांए बांह पर धारण करेंगे ।




अन्य सम्बंधित खबरें