news-details

बेटी के शादी के लिए रखे नगदी रकम गहने व कपड़ों की चोरी.

वार्ड न0 11 फुलवारी कला थाना बागबाहरा निवासी संत लाल सुरमणी वार्ड न0 11 के यहाँ नगदी रकम 15 हजार सहित 10 हजार का सोना व 15 हजार रुपये के कपड़ों की चोरी हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार संत लाल सुरमणी नगदी सहित सब सामान को एक काले रंग की बैंग में डाल कर घर मे कमरा अंदर रखा था, जो उसकी लड़की नंदनी की शादी के लिए था और कोरोना संक्रणम बिमारी की चलते शादी का कार्यक्रम कैंसल हो गया. उक्त समानो को कमरा अंदर बैंग ही रखा गया था जिसे 7 जुलाई 2020 के सुबह 08.30 बजे जब वह अपने परिवार के साथ बियासी धान की चलाई करने कसहीबाहरा खार गये था, तब किसी ने चुरा लिया.

संत लाल सुरमणी ने बताया कि वह घर के बाहर गेट में ताला लगाया था, करीब 10.00 बजे बिजली मिस्त्री के द्वारा यह कहने पर कि तुम्हारे यहा अभी बिजली लाईन फींटीग करना तो वह बिजली मिस्त्री के साथ अपने घर आया. तो देखा की सामने गेट में लगा ताला टुटा हुआ था, कमरा अंदर जाकर देखा तो उक्त काले रंग के बैग में रखे 06 नग सोने का लाकेट किमती 10000/- रूपये , कपडा 15000/-रूपये एवं 15000/- नगदी रकम कुल 40000/- रूपये नहीं था. जिसे किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाया गया था.

मामले की शिकायत पर बागबाहरा पुलिस ने अज्ञात आरोपी पर धारा 380-IPC, 454-IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.




अन्य सम्बंधित खबरें