news-details

BIG BREAKING : छत्तीसगढ़ में अगर आप राशन कार्डधारी हैं? तो यह न्यूज़ जरूर पढ़िए...

राशन कार्ड का आधार से लिंक कराने की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। छत्तीसगढ़ में सभी लोगों को अब अपने आधार कार्ड के साथ राशनकार्ड को लिंक करना ही होगा। इसके लिए राज्य सरकार ने अधिकारियों को विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।

यह अभियान 10 जुलाई शुक्रवार से शुरू होकर 31जुलाई तक चलेगा। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि अगस्त माह से वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना को लागू किया जाना है। ऐसे में राशन कार्ड का आधार से लिंक होना बहुत जरूरी है।

विभागीय मंत्री भगत ने कहा कि खाद्यान्न वितरण में पारदर्शिता जरूरी है। इसके लिए लोगों को पता होना चाहिए कि कब से राशन का वितरण शुरू होगा और क्या जरूरी कदम उठाए गए हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अब राशनकार्ड धारकों को खाद्यान्न लेने की सूचना उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए दी जाए। आधार से लिंक होने पर हितग्राही को इसका फायदा मिलेगा।




अन्य सम्बंधित खबरें