news-details

बरमकेला में कोरोना का इलाज करने वाले झोला छाप डाक्टर के खिलाफ दर्ज होगी F. I .R

स्वास्थ्य विभाग ने एस डी एम को भेजा पत्र...

बरमकेला के मौहापाली के कोरोना संक्रमित युवक का इलाज करने वाले झोला छाप डाक्टर के खिलाफ एफ आई आर दर्ज किये जाने का आदेश दिया हैं आज स्वास्थ्य विभाग ने सांरगढ़ एस डी एम चंद्रकांत वर्मा को एक लेटर जारी किया हैं जिसमें हटापाली के इस झोला छाप डाक्टर पर इंलिग्ल मेडिकल प्रेक्टिस किये जाने का मामला दर्ज किये जाने कहा गया हैं ।

सी.एम.एच.ओ.डा.केशरी ने बताया की जिले के सभी ब्लाक मेडीकल आफिसरों को लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले ऐसे झोला छाप डाक्टरों पर सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये हैं कल झोला छाप डाक्टर से इलाज कराने वाले एक युवक के कोरोना पाजिटिव पाये जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने मामले को गंभीरता से लिया हैं सी एम एच ओ के आदेश के बाद ब्लाक मेडिकल आफिसर ने झोला छाप डाक्टर का बयान भी दर्ज किया हैं जिसमें उसने युवक का सर्दी जुकाम से पीड़ित होने पर इलाज करने की बात स्विकार की हैं विदित हैं की यह झोला छाप डाक्टर इस युवक का 15 दिनों से इलाज कर रहा था लेकिन उसके बावजूद उसने युवक को अस्पताल जाने या किसी प्रकार का टेस्ट कराने की कोई सलाह नहीं दी और मामूली दवायें दे कर वह युवक को बेवकूफ बनाता रहा जिससे उसके लंग्स में इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ गया हैं ।

इस तरह उसने न केवल मेडिकल प्रेक्टिस के बनायें गये सरकारी नियमों का उल्लघंन किया बल्कि बिना किसी एहतियात के युवक के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ भी किया और कई गांव के लोगों के संपर्क में भी आया युवक के कोरोना पाजिटिव पाये जाने के बाद हेल्थ वर्कस ने गांव के 15 से 20 लोगों का सेम्पल भी लिया हैं जिसकी अब टेस्टींग की जायेगी सभी को होम आयसोलेशन में रहने को कहा गया हैं और मौहापाली गांव को कंटेमेंट जोन घोषित कर दिया गया हैं गांव के लोगों को कही भी बाहर जाने की मनाही की गयी हैं तथा सभी एहतियाती कदम उठाये जा रहें हैं .




अन्य सम्बंधित खबरें