news-details

सारंगढ़ के इस गाँव में क्वारेंटाईन के नियमो का उलंघन पति पत्नी के खिलाफ दर्ज हुआ एफआईआर ...

सारंगढ़ के ग्राम डडाई डीह के आंगनबाड़ी भवन क्वारेनटाईन सेंटर से निर्धारित नियमो का पालन नही करना पति पत्नी को महंगा पड़ गया दोनो के खिलाफ कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव के सम्बंध में जारी एडवाईजरी नियमो के पालन नही किये जाने पर थाना सारंगढ में एफआईआर दर्ज करवाया गया जिसमें धारा 188,269,270 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।

दरअसल ग्राम डडाईडीह के सचिव लवप्रसाद साहू ने थाने में सूचना दिया कि 8 जुलाई को दिल्ली से आए प्रवासी श्रमिक नरेश चन्द्रा व दिव्या चन्द्रा पति पत्नी दोनों को गाँव के आंगनबाड़ी केंद्र क्वारेनटाईन सेंटर में रखा गया था 11 जुुुुलाई की सुबह तकरीबन 10 बजेे दोनों पति पत्नी बगैर किसी अनुमति के क्वारेन्टीन नियमो का उलंघन कर सारंगढ़ चले गए और दोपहर 3 बजे लौटे जिसकी जानकारी कोटवार ने दी जानकारी स्पष्ट होने पर उच्चाधिकारियों को सूचना देने के पस्चात सारंगढ़ थाने में दोनों पति पत्नी के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी आशीष वासनिक के निर्देश पर धारा 188,269,270 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।




अन्य सम्बंधित खबरें