news-details

दुसरे की रजिस्ट्री की हुई जमीन पर जबरन बोआई, मामला दर्ज

पिथौरा थाना अंतर्गत ग्राम चिखली में दुसरे की रजिस्ट्री की हुई जमीन पर जबरन बोआई करने का मामला दर्ज किया गया है. यह बोआई गाँव के लोगों द्वारा किया गया जिसका भूमिस्वामी द्वारा विरोध करने पर उसके साथ मारपीट कर गाली गलौच किया जा रहा है.  

मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी फकीर प्रधान  निवासी ग्राम चिखली ने ग्राम में खसरा नम्बर 122 रकबा 0.61 हे. भूमि को वर्ष 2011 में प्रमोद राउत पिता गजानंद राउत से रजिस्ट्री कर खरीदा है,  जो वर्तमान में उसके नाम पर है.

उक्त भूमि पर गांव के सेलहू के लड़के ने 02 जुलाई 2020 के सुबह करीबन 07:00 बजे धान बोआई कर दिया. इसके बाद जब प्रार्थी अपने भूमि पर बोआई करने गया तो सेलहू के पुत्र पंचानन्द और शत्रुघन द्वारा उसके साथ गाली गुप्तार कर मारपीट किया गया.

प्रार्थी ने बताया कि उक्त व्यक्तियों द्वारा उसपर कभी भी हमला कर सकते है. जिससे वह काफी भयभीत है. प्रार्थी का कहना है कि पूर्व में भी उक्त आरोपीयों द्वारा लिखित में समझौता कराकर कब्जा छोड़ने लेख किया गया है. मामले में पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 34-IPC, 447-IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.




अन्य सम्बंधित खबरें