news-details

Infinix Smart 4 Plus भारत में हुआ लॉन्च, कीमत है 7,999 रुपये


इनफिनिक्स (Infinix) ने तमाम लीक्स के बाद आखिकार अपना शानदार स्मार्टफोन इनफिनिक्स स्मार्ट 4 प्लस (Infinix Smart 4 Plus) भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में 6,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो तीन दिन का बैटरी बैकअप प्रदान करती है। इसके अलावा इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। तो आइए जानते हैं इनफिनिक्स स्मार्ट 4 प्लस की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में...

इनफिनिक्स स्मार्ट 4 प्लस के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 7,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन को ग्रीन, पर्पल और ग्रे कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। वहीं, इस स्मार्टफोन की बिक्री 28 जुलाई से ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।

इनफिनिक्स स्मार्ट 4 प्लस की स्पेसिफिकेशन इनफिनिक्स स्मार्ट 4 प्लस स्मार्टफोन में 6.82 इंच का एचडी प्लस ड्रॉप नॉच डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20.5:9 है। इस स्मार्टफोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक हीलियो ए25 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज दी गई है। इस स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड पर आधारित XOS 6.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

इनफिनिक्स स्मार्ट 4 प्लस कैमरे की बात करें तो यूजर्स को स्मार्ट 4 प्लस के रियर में 13 मेगापिक्सल के साथ डेप्थ सेंसर मिला है। इसके साथ तीन एलईडी फ्लैश भी दी गई हैं। इसके अलावा फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

इनफिनिक्स स्मार्ट 4 प्लस की बैटरी और कनेक्टिविटी कंपनी ने इनफिनिक्स स्मार्ट 4 प्लस में कनेक्टिविटी के लिहाज से 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा यूजर्स को इस स्मार्टफोन में 10 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ 6,000 एमएएच की बैटरी मिली है।





अन्य सम्बंधित खबरें