news-details

कोसीर में 7 जुआरियों से नगद 43350 जप्त ,धारा जिले में 144 प्रभावी लेकिन साहब अगर चाहेंगे तो लगेगी धारा...! संदेहास्पद…

सारंगढ़ के कोसीर में 7 जुआरियों पर कार्रवाई हुई है उनसे अच्छा खासा माल बरामद करने में कोसीर पुलिस को कामयाबी हासिल हुई है पुलिस के द्वारा जुआ खेलते भले ही जुआरियों को पकड़ा गया है लेकिन उनको भी रियायत दिए जाने की सूत्र जानकरी दे रहे है जिन लोगो को बावन परियों के साथ रुपये पैसों से हार जीत का दांव लगाते भारी भरकम राशि के साथ पकड़ा गया है उन्हें बचाने का हर मुमकिन प्रयास किया गया है ।सूत्र बता रहे है कि जुए के फड़ से पकड़े गए जुआरी व बरामद हुए रकम 43350 रुपये केवल दिखाने मात्र है जबकि पुलिस की दबिश में इससे भी ज्यादा रकम मिलने की सूचना सूत्र बता रहे है ।

पकड़े गए हैं 7 जुआरी साहब चाहेंगे तो दर्ज हो जाएगा मामला

कोसीर थाना प्रभारी का यह भी कहना है कि जुए के इस कार्रवाई में कौन सी धाराएं पकड़े गए जुआरियों पर लगाई जाएगी साहब तय करेंगे ।बताना लाजमी होगा कि थानेदार श्री पैकरा जी ने यह बात एक मीडिया कर्मी से की है की उन्हीने और कहा है कि 7 जुआरी व उनके पास से नगदी 43350 रुपये मौके पर से बरामद किया गया है जिसपर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है जबकि मीडिया कर्मी ने यह भी पूछा कि कोरोना काल में 7 जुआरियों को उनके द्वारा पकड़ा गया है और उनके विरुद्ध केवल जुआ एक्ट की कार्रवाई की जा रही यह कहा तक सही है जबकि इस कोरोना काल मे 4 से अधिक लोग एक जगह इकट्ठा हो नही सकते और सबसे महतव्यपूर्ण बात की वे सभी जुआ खेलते पकड़े गए है केवल जुआ एक्ट की कार्रवाई की जा रही है थाना प्रभारी महोदय का जवाब आता है साहब चाहेंगे तो कोरोना महामारी के अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई हो सकती है अब विचलित करने वाली बात यह सामने आ रही है कि एक सक्षम पुलिस अधिकारी को किस बड़े पुलिस अधिकारी का डर है जो उन्हें उचित कार्रवाई करने से रोक रहे है जिसमे सवालिया निशान खड़े उठ रहे है की या तो फिर इस अनुविभाग के पुलिस अधिकारी है जिनके सामने इनकी एक न चल रही होगी या फिर कोई और है?तभी तो इन्हें कहना पड़ रहा है कि साहब चाहेंगे तो दर्ज हो जाएगा मामला ।




अन्य सम्बंधित खबरें