news-details

Redmi Note 9 की आज है पहली सेल, शुरुआती कीमत है 11,999 रुपये

शाओमी के लेटेस्ट स्मार्टफोन रेडमी नोट 9 (Redmi Note 9) की आज (24 जुलाई 2020) भारत में पहली सेल है। यह सेल दोपहर 12 बजे से कंपनी की आधिकारिक साइट और ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया पर शुरू होगी। इस स्मार्टफोन की खरीदारी करने पर ग्राहकों को बंपर डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा इस स्मार्टफोन पर नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑफर भी दिया गया है। हालांकि, इस स्मार्टफोन की डिलीवरी कंटेनमेंट जोन में नहीं की जाएगी।

Redmi Note 9 की कीमत और ऑफर शाओमी का लेटेस्ट रेडमी नोट 9 स्मार्टफोन 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम +128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में मिलेगा, जिनकी कीमत क्रमश: 11,999, 13,499 और 14,999 रुपये है। ऑफर की बात करें तो ग्राहकों को आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से इस स्मार्टफोन की खरीदारी करने पर पांच फीसदी डिस्काउंट मिलेगा, जबकि अमेजन पे से पेमेंट करने पर 50 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन के साथ भी खरीदा जा सकता है।

शाओमी रेडमी नोट 9 स्मार्टफोन में 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080x2,340 पिक्सल है। साथ ही इस स्मार्टफोन में स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 और बेहतर परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित एमआईयूआई 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

कैमरे की बात करें तो यूजर्स को रेडमी नोट 9 स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप मिला है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का सैमसंग ISOCELL सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है। इसके अलावा इस फोन के फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Redmi Note 9 की कनेक्टिविटी और बैटरी कंपनी ने रेडमी नोट 9 स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिहाज से 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके साथ ही यूजर्स को इस डिवाइस में 5,020 एमएएच की बैटरी मिली है, जो 22.5 वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर से लैस है।




अन्य सम्बंधित खबरें