news-details

मोटरसाइकिल पर गांजा ले जाते 2 युवको को बरमकेला पुलिस ने 3 किलो गांजा सहित पकड़ा..

गांजे का धूम्रपान करने वाले कई किशोर और युवाओं में मनोविकार का खतरा बढ़ जाता है। गांजा एक किस्म का पौधा होता है जो कि तकरीबन दो फीट ऊंचे इन पौधों की पत्तियों को सुखाकर उसे बेचा जाता है। और फिर इसे पाइप या फिर कागज में भरकर सिगरेट की तरह पिया जा सकता है।

गांजे से अक्सर व्यवहार संबंधी गड़बड़ियां पैदा हो जाती हैं और याददाश्त को नुकसान पहुंचने का खतरा रहता है। गांजे की खरीद बिक्री करना भारत मे गैर कानूनी है.. लेकिन नशे की लत वालों एवमं इनके कारोबार करने वालों के लिए कमाई का सबसे बढ़िया साधन गांजे की तस्करी को समझा जाता है। कम समय मे अधिक पैसा कमाने की चाह लोगों को सलाखों के पीछे भी ला देती है, फिर भी लोग इस कमाई के जरिया को छोड़ना नही चाहते...

बरमकेला थाना प्रभारी चमन सिन्हा के दिशा निर्देश पर स.उ नि. विजय गोपाल की टीम के द्वारा चेकिंग के दौरान उडिसा तरफसे बड़े नावापारा मार्ग से एक काला नीला रंग के मोटर सायकल एच एफ डीलक्स क्रमांक CG 10 Y 1885 में 02 व्यक्ति आए जिन्हे रोकवाकर नाम पता पूछताछ करने पर अपना नाम विकास कमार साह S/O खिलावन साह उम्र 21 वर्ष तथा मोटर सायकले चालक कमलेश यादव SIO दिलहरण यादव उम 20 वर्ष दोनो निवासी जांजगीर चांपा का रहने वाले बताए पीछे बैठे विकास कुमार साह एक काला रंग का बैग पकड़े हये थे चेक करने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा मिलने पर उक्त आरोपियों के कब्जे से 03 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 15,000 रूपए तथा मोटर सायकल एच एफ डीलक्स क्रमांक CG 10 Y 1885 को जप्त कर आरोपी विकास कुमार साह S/O खिलावन साह उम 21 वर्ष तथा मोटर सायकल चालक कमलेश यादव S/O दिलहरण यादव उम 20 वर्ष दोनो निवासी वाई क्र. 08 न्यू चंदनियापारा जांजगीर चांपा का कृत्य अपराध धारा 20 B NDPS एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायि क रिमाण्ड पर भेजा गया।




अन्य सम्बंधित खबरें