news-details

सारंगढ़ के ग्राम पंचायत में चल रहा राशन दुकान में भारी फर्जीवाड़ा...! मृत व्यक्ति एवं कमाने गए मजदूरों के नाम से भी निकाला गया राशन...ग्रामीणों ने लगाया आरोप..

सारंगढ के ग्राम पंचायत गंजाईभौना के ग्रामीण फगुलाल,शिवलाल,रामनाथ,बोधराम, राजु श्रीवास,इत्यादि ने बताया कि गांव के राशन दुकान जबर्दस्त फर्जीवाड़ा चल रहा है।जिसमे गांव की निवासी यशोदा पति कान्हुलाल की मृत्यु बिगत दिनांक 4 नवम्बर 2019 की हो चुकी है, जिसका मृत्यु प्रमाण पत्र बुक क्रमांक 26408 अनु क्रमांक 72.में विगत दिनांक 6 नवम्बर 2019 को ग्राम पंचायत द्वारा जारी किया गया है।परंतु इसका आबंटन कोर पीडीएस के तहत विगत माह जुलाई 2020 तक राशनकार्ड क्रमांक 223860886261 के लिए आया है। इसी प्रकार यशोदा के पति कान्हु लाल की मृत्यु तो यशोदा से पहले विगत दिनांक 11 सितम्बर 2019 की हो गई थी जिसका प्रमाण पत्र बुक नम्बर 26409 अनुक्रमांक 62 में विगत दिनांक 13 सितंबर 2019 जारी हुआ है। पर इसके लिए भी आबंटन कोर पीडीएस के तहत विगत माह जुलाई तक जारी हुआ है। इस राशन दुकान के उक्त फर्जीवाड़ा के बारे में उक्त ग्रामवासियों ने आगे बताते हुए कहा ,की इस फर्जीवाड़े कि कहानी यही पर खत्म नही हो जाती है। बल्कि यही फर्जीवाड़े कई प्रवासी मजदूरो के मामले में भी जारी है जिसमे वे मजदूर जो हर खाने कमाने के लिए उत्तर प्रदेश चले गए थे तथा वैदिक महामारी कोरोना के मद्देनजर लॉक डाऊन होने के कारण उत्तर प्रदेश में फसे हुई थे।,जिन्हें केन्द्र सरकार व हमारी छत्तीसगढ़ सरकार के सयुक्त प्रयासों से अपना गांव में बने क्वारंटाइन सेंटर में पहुचाये गया, उनके नाम से भी राशन निकाल लिया गया है....तब इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ जिसमें गांव की दुलरीन पति रामचरण राशनकार्ड क्रमांक 397061431176 संतोषी पति दिगम्बर 838748983628 पुनिमती पति राम प्रसाद राशनकार्ड क्रमांक 266053313170 फगुनमती पति रथराम राशन कार्ड क्रमांक 656723755711 बुधराम पति बिसाहू राशनकार्ड क्रमांक 576816699099 ये सभी ना जाने कब से खाने कमाने उत्तर प्रदेश गये थे।




अन्य सम्बंधित खबरें