news-details

Oneplus 8 स्मार्टफोन खरीदने से पहले जान लीजिये 5 बड़ी बातें

Oneplus 8 इन दिनों काफी चर्चा में है. अगर आप इस समय Oneplus 8 स्मार्टफोन को खरीदने का मन बना रहे हैं तो यहां हम आपको बता रहे हैं इस फोन के बारे में 5 बड़ी बातें. आइये जानते हैं.

1. कीमत OnePlus 8 में दो वेरिएंट मिलते हैं, जिसमें एक 8 GB RAM और 128 GB इंटरनल स्टोरेज और दूसरा 12 GB RAM और 256 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ है. 8 GB RAM +128 GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 44,999 रुपये है

2. डिजाइन OnePlus 8 का डिजाइन काफी प्रीमियम है और इसमें काफी अच्छी क्वालिटी का इस्तेमाल किया है. यह Slim और Sleek होने के साथ Curved डिजाइन के साथ आता है. इसके राईट साइड में लगा अलर्ट स्लाइडर बटन सबसे ज्यादा इम्प्रेस करता है. इस बटन की मदद से डायरेक्ट रिंग, वाइब्रेशन और साइलेंट मोड पर जाने की सुविधा मिलती है.

3. डिस्प्ले OnePlus 8 में 6.55 इंच का फुल HD+ फ्लूड एमोलेड डिस्प्ले दिया है. जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है.यह डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. डिस्प्ले पर 3D Corning गोरिल्ला ग्लास की सेफ्टी मिलती है. इसमें कलर्स काफी ब्राइट हैं. धूप में भी डिस्प्ले को आसानी से देखा जा सकता है.डिस्प्ले काफी स्मूथ है. यह फोन HDR10+ को सपोर्ट करता है.

4. कैमरा फोटोग्राफी लवर्स के लिए फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें इसमें 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 प्राइम लेंस (f/1.75 अपर्चर) मिलता है, जबकि 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस (f/2.4 अपर्चर)और 16 मेगापिक्स्ल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस (f/2.2 अपर्चर) दिया है. साथ में ड्यूल LED फ़्लैश लाइट भी मिलती है. इसमें कई फ़िल्टर दिए हैं. इसके अलावा इससे आप इससे FHD, 4K वीडियो 30/60fps मोड पर शूट कर सकते हैं. सेल्फी कैमरे में दिए फिल्टर्स फोटो को बेहतर करने करते हैं और स्किन टोन को नेचुरल लुक देते हैं. फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के OnePlus 8 का कैमरा सेटअप बेहतर है.

5. प्रोसेसर परफॉरमेंस के लिए OnePlus 8 में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर लगा है, इसमें 5G चिपसेट X55 और Adreno 650 GPU लगा है. यह फोन OxygenOS बेस्ड एंड्राइड 10 पर काम करता है. इस फोन में लगा चिपसेट इस समय काफी पावरफुल है. फोन में लगी 4300 mAh की बैटरी Warp Charge 30T फ़ास्ट चार्जिंग से लैस है OnePlus 8 में वायरलैस चार्जिंग का सपोर्ट नहीं मिलता. इसमें लगी DDR4 रैम और UFS 3.0 इंटरनल स्टोरेज की वजह से इसकी परफॉरमेंस बेहतर बनती है.




अन्य सम्बंधित खबरें