news-details

भारत में क्यों बिकते हैं 10 हजार रुपये तक के स्मार्टफोन? जानिये कारण

इस समय भारत में 10 हजार रुपए के स्मार्टफोन का बाजार काफी बड़ा है. अब सवाल यह है कि आखिर यह सेगमेंट इतना बड़ा और पॉपुलर क्यों हैं. इसका सिंपल का जवाब यह है कि इस सेगमेंट में आने-वाले स्मार्टफोन में 6000 mAh तक की बैटरी मिल जाती है. साथ ही बेहतर प्रोसेसर के साथ बढ़िया कैमरा सेटअप भी मिल जाता है.

Realme Narzo 10A की कीमत 8,999 रुपये है. इस फोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले दी गई है. ये फोन मीडियाटेक हेलियो G70 प्रोसेसर पर बेस्ड है. फोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है. इस स्मार्टफोन में 12MP + 2MP + 2MP का रियर और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 10 हजार रुपये की कीमत में यह एक अच्छा स्मार्टफोन है.

Samsung Galaxy M01 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोससर दिया गया है. वहीं ये फोन 4000mAh की बैटरी से लैस है. साथ ही इसमें 13 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. सैमसंग के इस फोन की कीमत 8,999 रुपये तय की गई है.

Nokia 5.1 Plus में 5.84 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले नॉच के साथ दिया गया है. इस फोन के रियर पैनल पर 13 मेगापिक्सल प्राइमरी और 5 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर वाला लेंस दिया गया है. नोकिया के इस फोन में भी 3060mAh की बैटरी दी गई है. ये फोन आप 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

Vivo का U10 इसमें 3 GB RAM+32 GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मिलती है और इस वेरिएंट की कीमत 9,990 रुपये है. इस फोन में 6.35 इंच का HD+ डिस्प्ले लगा है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 13MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है, खास बात यह है कि इसमें 18W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5000 mAh की बैटरी लगी है.

Infinix Smart 4 Plus में 3GB रैम और 32 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. इसकी कीमत 7,999 रुपये रखी है. इसमें 6.82 इंच का HD+ ड्रॉप नॉच डिस्प्ले लगा है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20.5:9 है. इसके स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह फोन एंड्रॉयड बेस्ड XOS 6.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. पावर के लिए इस फोन में 6,000mAh की बड़ी बैटरी लगी है फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है, जो ट्रिपल एलईडी फ्लैश और डेप्थ सेंसर से साथ है. इसके अलावा सेल्फी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है.




अन्य सम्बंधित खबरें