news-details

अगले एक महीने के अंदर चुना जाएगा नया चेयरमैन

अगले चेयरमैन की चुनाव को लेकर आईसीसी की बोर्ड मीटिंग में आज अलग अलग देशों के क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों के बीच बातचीत हुई है. पहले ये तय करना है कि कैसे नॉमिनेशन फ़ाइल करना है. इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग में कैसे वोट की गोपनीयता रहेगी इस पर भी चर्चा हुई है.

सूत्र के मुताबिक आज ये तय हुआ है कि अगले एक महीने के अंदर नए चेयरमैन का नाम सामने आ जायेगा. यानी कि नॉमिनेशन फ़ाइल , वोटिंग सबकुछ सितंबर के दूसरे हफ्ते तक हो जाएगा और नए चेयरमैन भी चुने जाएंगे.

इंग्लैंड के कॉलिन ग्रेव्स , वेस्ट इंडीज के डेव कैमरॉन , सिंगापुर के इमरान ख्वाजा और न्यूजीलैंड के ग्रेगोर बर्कले अगले चेयरमैन बनने की रेस में शामिल है. कुछ दिनों पहले तक बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली का नाम भी सामने आ रहा था. लेकिन सूत्र के मुताबिक वो इस पद के लिए दावेदारी पेश करने में उत्सुक नही है.

सोमवार की बैठक का एकमात्र एजेंडा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया को अंतिम रूप देना था लेकिन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का नेतृत्व करने के लिए सर्वसम्मत विकल्प पर कोई सफलता नहीं बनाई जा सकी.




अन्य सम्बंधित खबरें