news-details

भारत में Realme Smart TV की बिक्री रिटेल स्टोर से शुरू, जानें फीचर

Realme Smart TV की बिक्री भारत में एक साथ 1,250 रिटेल स्टोर से शुरू हो गई है। अब आप रियलमी स्मार्ट टीवी के 32 इंच और 43 इंच दोनों वेरियंट को दुकानों से खरीद सकते हैं। बता दें कि इससे पहले रियलमी के स्मार्ट टीवी की बिक्री एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट और कंपनी की वेबसाइट से ऑनलाइन हो रही थी। रियलमी स्मार्ट टीवी का मुकाबला TCL, Vu और Xiaomi जैसी कंपनियों के साथ है।

Realme Smart TV की कीमत Realme Smart TV के 32 इंच वेरियंट की कीमत 12,999 रुपये और 43 इंच वेरियंट की कीमत 21,999 रुपये है। दोनों वेरियंट को इसी साल मई में भारत में पेश किया गया था और बिक्री ऑनलाइन स्टोर से हो रही थी लेकिन अब कंपनी ने ऑफलाइन स्टोर पर भी इसे उपलब्ध करा दिया है।

Realme Smart TV की स्पेसिफिकेशन 32 इंच वाले टीवी का रिजॉल्यूशन 1366x768 पिक्सल है यानी यह टीवी एचडी रेडी है, जबकि 43 इंच वाले टीवी का रिजॉल्यूशन 1920x1080 पिक्सल है यानी यह एक फुल एचडी टीवी है। टीवी में एंड्रॉयड पाई 9.0 का सपोर्ट मिलेगा।

इसके अलावा यूजर्स गूगल प्ले-स्टोर का भी इस्तेमाल कर सकेंगे और मनचाहा एप डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा टीवी की डिस्प्ले की अधिकतम ब्राइटनेस 400 निट्स है और इसमें HDR और HDR10 का भी सपोर्ट है। टीवी में 1 जीबी रैम के साथ 8 जीबी की स्टोरेज है और MediaTek MSD6683 प्रोसेसर दिया गया है।

साउंड के लिए इसमें 24 वॉट का स्पीकर मिलेगा। स्पीकर के साथ दो ट्वीटर्स भी हैं। इसके अलावा डॉल्बी एटमस और ब्लूटूथ 5.0 का भी सपोर्ट मिलेगा। टीवी में 2.4GHz का वाई-फाई और इंफ्रारेड भी मिलेगा।




अन्य सम्बंधित खबरें