news-details

Xiaomi ने लॉन्च किया 55 इंच का ट्रांसपैरेंट स्मार्ट टीवी, जानिए फीचर

शाओमी ने 10वीं एनिवर्सरी पर चीन में एक साथ कई सारे प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं जिनमें कंपनी का 55 इंच का ट्रांसपैरेंट टीवी भी शामिल हैं। इस टीवी के साथ कंपनी ने एमआई10 अल्ट्रा और रेडमी के30 अल्ट्रा भी पेश किया है।

अपने इस ट्रांसपैरेंट टीवी के साथ Xiaomi दुनिया की पहली ऐसी कंपनी बन गई है जिसने कमर्शियल स्तर पर ट्रांसपैरेंट टीवी का प्रोडक्शन कर रही है। इस टीवी की सबसे बड़ी खासियत इसकी ट्रांसपैरेंट (पारदर्शी) डिस्प्ले है यानी आप आर-पार देख सकते हैं। इससे पहले पैनासोनिक और एलजी जैसी कंपनियों ने भी ट्रांसपैरेंट टीवी का प्रोटोटाइप पेश किए हैं।

शाओमी के इस ट्रांसपैरेंट टीवी को Mi TV LUX OLED नाम दिया गया है। इस टीवी की कीमत 49,999 चीनी युआन यानी करीब 5,36,838 रुपये है। इस टीवी की डिस्प्ले 55 इंच की है। टीवी का पैनल OLED है जिसका कॉन्ट्रास्ट रेशियो 150000:1 है। डिस्प्ले की रिफ्रेश रेट 120Hz है।

टीवी में एआई मास्टर इंजन है और इसमें मीडियाटेक का 9650 प्रोसेसर और डॉल्बी एटमस ऑडियो का सपोर्ट है। शाओमी के इस टीवी की बिक्री फिलहाल चीन में ही हो रही है। भारतीय बाजार में आने की फिलहाल कोई खबर नहीं है।




अन्य सम्बंधित खबरें