news-details

10वीं एनिवर्सरी पर Redmi K30 Ultra स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, मिलेगा 5G का सपोर्ट

शाओमी ने 10वीं एनिवर्सरी के मौके पर अपनी डिवाइस पेश किए हैं जिनमें एमआई 10 अल्ट्रा, एमआई टीवी ट्रांसपैरेंट एडिशन और Redmi K30 Ultra शामिल हैं। Redmi K30 Ultra में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा इसमें 5जी का भी सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा फोन में 64 मेगापिक्सल का क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है।

Redmi K30 Ultra के 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,999 चीनी युआन यानी करीब 21,500 रुपये, 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 2,199 युआन यानी करीब 23,600 रुपये, 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 2,499 युआन यानी करीब 26,800 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,699 युआन यानी करीब 29,000 रुपये है।

Redmi K30 Ultra की स्पेसिफिकेशन इस फोन में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है। डिस्प्ले एमोलेड है और इसकी रिफ्रेस रेट 120Hz है और ब्राइटनेस 1,200 निट्स है। फोन में मीडियाटेक Dimensity 1000+ प्रोसेसर है जिसके साथ 5जी का भी सपोर्ट है।

Redmi K30 Ultra का कैमरा इस फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का और इसका अपर्चर f/1.7 है। वहीं दूसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का मैक्रो, तीसरा लेंस 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल और चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए इस फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Redmi K30 Ultra की बैटरी इस फोन में 4500mAh की बैटरी है जो 33वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन के साथ बॉक्स में आपको 33वॉट का चार्जर मिलेगा। फोन में डुअल मोड 5G (NSA+SA), Wi-Fi 6, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एनएफसी, डुअल स्पीकर, ऑडियो जूम और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है।




अन्य सम्बंधित खबरें