news-details

10 हजार से कम बजट में ये हैं दमदार बैटरी वाले फोन, जानें खासियत

आजकल बाजार में कई लेटेस्ट फोन अवेलेबल हैं. गेमिंग के बढ़ते क्रेज के बीच हर कोई फोन लेने से पहले उसकी बैटरी के बारे में पूछता है. पावरफुल बैटरी के लिए ज्यादा पैसे भी चुकाने पड़ते हैं. लेकिन हम आपको कुछ ऐसे फोन के बारे में बता रहे हैं जिनमें न सिर्फ दमदार बैटरी दी गई है बल्कि इनके दाम भी कम हैं. आइए इन स्मार्टफोन्स के बारे में जानते हैं.

Tecno Spark 6 Air में 7 इंच एचडी+ डिस्प्ले, 8 मेगापिक्सल एआई सेल्फी कैमरा और ट्रिपल रियर कैमरा है. इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है. दावा किया गया है कि ये फोन सिंगल चार्ज करने के बाद चार दिन तक चलेगा. इसकी कीमत 7,999 रुपये है.

Infinix Smart 4 Plus में 6.82 इंच एचडी+ एलसीडी आईपीएस डिस्प्ले दी गई है. ये फोन ऐंड्रॉयड 10 पर काम करता है. इसमें मीडियाटेक हीलियो ए25 प्रोसेसर दिया गया है. हैंडसेट में 3 GB रैम, 32 GB इनबिल्ट स्टोरेज और 256 GB इनबिल्ट स्टोरेज है. इस फोन में 6000 mAH की दमदार बैटरी दी गई है. इसकी कीमत 7,999 रुपये है.

Realme C15 रियलमी सी15 में 88.7 इंच स्क्रीन, 3 GB व 4 GB रैम और 128 GB इनबिल्ट स्टोरेज है. हैंडसेट में 4 रियर कैमरे और 8 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर दिया गया है. फोन ऐंड्रॉयड 10 बेस्ड रियलमी यूआई पर चलता है. हालांकि इस फोन की कीमत 10,000 रुपये से थोड़ी ज्यादा है लेकिन इस फोन में 6000mAh बैटरी दी गई है.

Asus Zenfone Max Pro M2 इस फोन में 6.26 इंच की डिस्प्ले दी गई है. फोन में 12+5 मेगापिक्सल डुएल प्राइमरी कैमरा है. साथ ही 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. आसुस के इस फोन में 5000 mAH की बैटरी दी गई है. इसकी कीमत 9,999 रुपये है.

Redmi 8A में 6.22 इंच की बैटरी दी गई है. बैटरी और कीमत के लिहाज से ये फोन बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. इसमें 5000 mAh की बैटरी दी गई है और इस फोन की कीमत 7,999 रुपये है. कैमरे की बात करें तो इस फोन में 12+2 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.




अन्य सम्बंधित खबरें