news-details

सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े ने मुख्यमंत्री सरस्वती योजना के तहत कोसीर में पालकों को साइकिल वितरण कर..छत्राओं एवमं पालकों को किया ऑनलाइन शिक्षा पर जोर देने का आह्वान...

राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सरस्वती निशुल्क साइकिल योजना के अंतर्गत शासकीय कन्या हाईस्कूल कोसीर में सादे कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ अजा0विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष विधायक सारंगढ श्रीमती उत्तरी जांगड़े, विशिष्ट अतिथि जनभागीदारी अध्यक्ष श्रीमती सुनीता चन्द्रा, जनपद उपाध्यक्ष सारंगढ़ गनपत जांगड़े, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विष्णु चन्द्रा, सरपंच लाभो राम लहरे, जनभागीदारी समिति सदस्य श्रीमती सोनबाई कोसरिया, अमृत लाल निषाद, लालबहादुर चन्द्रा , प्रभारी प्राचार्य नूतन चन्द्रा,पूर्व सरपंच प्रतिनिधि खिकराम जायसवाल विधायक मीडिया प्रभारी गोल्डी लहरे की गरिमामयी उपस्थिति में सोशियल डिस्टेंस का पालन करते हुए आयोजित हुआ।

सर्वप्रथम विधायक व अथितियों ने उपस्थित छात्राओं के पालकों को साईकिल वितरण किया । उसके बाद कार्यक्रम संचालक टी0पी0चन्द्रा ने मुख्यातिथि को सम्बोधित करने आमंत्रित किया। कार्यक्रम को श्रीमती श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज बहुत ही खुशी का पल है कि इतनी बड़ी संख्या में बेटियों को निशुल्क साईकिल मिल रही है पालक व छात्राओं को बधाई आप सब को पता है कि देश विषम परिस्थिति से गुजर रहा है शिक्षा संस्थानें बन्द ऐसे में घर मे रहकर ही ऑनलाइन पढ़ाई करें और पालक बच्चों का 1 घण्टे के लिए मोबाईल उपलब्ध कराएं ताकि बच्चों को लाभ मिल सके उन्होंने विद्यालय के प्राचार्य की मांग पर स्कूल के बचे हुए बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य के लिये आश्वस्त किया और जल्द ही स्वीकृति कराने की बात कही, कार्यक्रम में समस्त विद्यालय स्टाफ पालकगण,पत्रकारगण उपस्थित रहे।*




अन्य सम्बंधित खबरें