news-details

कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मान में कोई कमी नही होगी-अरुण मालाकार.......विधायक एवं जिलाध्यक्ष की उपस्थिति में ब्लॉक कांग्रेस उलखर कोसीर का बैठक संम्पन्न

किसान न्याय योजना गौठान, महिला समूह व शासन की योजनाओं व संगठन विस्तार पर हुई चर्चा

स्थानीय तहसील के ग्राम पंचायत उलखर में विष्णु चंद्रा ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा कांग्रेस की बैठक आहूत की थी। जहाँ मुख्य बिंदु राज्य सरकार के प्रत्येक योजना को आमजन तक कैसे पहुँचाया जाए ? किसान हितैषी भूपेश सरकार के प्रत्येक योजना जो लोगों के हितकारी योजनाएं हैं । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छoगoसरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा , गरवा, घुरवा, बारी के महत्व को सभी कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को विस्तार से लोगों तक पहुचाने की बात कही गई । विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने संगठन के साथ सत्ता को मिलकर चलने तथा किसान हित और आमजन के हित में अनेकों कार्य छत्तीसगढ़ सरकार भूपेश बघेल कर रहे हैं । जिसे जनता तक ले जाने का कार्य कांग्रेस के सिपाही कर रहे हैं । करते रहेंगे वाली बात रखी । साथ ही अरुण मालाकर जिला अध्यक्ष कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं के सम्मान में कोई कमी नहीं होगी न ही उनकी अनदेखी होगी । प्रत्येक कार्यकर्ता का ख्याल रखना हमारा काम है। कहने पर कार्यकर्ताओं में जोश का माहौल दिखा तथा संगठन विस्तार की बातें हुई ।

उक्त बैठक में विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े, जिलाध्यक्ष कांग्रेस अरुण मालाकर, सभापति जिला पंचायत अनिका बिनोद भारद्वाज,संजय दुबे जिला महामंत्री एवं कोसिर प्रभारी ब्लॉक गणपत जांगड़े जिला सचिव जनपद उपाध्यक्ष, सूरज तिवारी पूर्व जिला महामंत्री, अध्यक्ष द्वय विष्णु चंद्रा, पुरुषोत्तम साहू, लाल बहादुर चंद्र ब्लॉक उपाध्यक्ष,दारा सिंह जांगड़े,ब्लॉक अध्यक्ष अनु जाति प्रकोष्ठ विनोद भारद्वाज,ब्लॉक प्रवक्ता उलखर कोसीर राकेश तिवारी, अश्वनी चंद्र,सेवादल अध्यक्ष शंकर चन्द्रा, यूवा कांग्रेस महासचिव सतीश श्रीवास, NSUI ब्लॉक अध्यक्ष हेमंत चंद्रा,राकेश पटेल कोषाध्यक्ष,छेदु राम साहू,अशोक अग्रवाल, मिलन महंत महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस,राधे चंद्रा,अरविंद, केडी महंत, रामदास खुराना, संतोष महंत, गौरीशंकर चंद्रा, चतुर कर्ष,हरीश चंद्रा ,कैलाश प्रजापति, राजेन्द्र माली, रूपनारायण चंद्रा, अनिल महंत, छोटेलाल चंद्रा ,दिलीप यादव इत्यादि कांग्रेस कार्यकर्ता मास्क एवं सोशल डिस्टेंस रखते हुए बैठक में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के पूर्व में सभी कांग्रेसियों के द्वारा बाहर में रखे हुए सैनिटाइजर से हाथों को सैनिटाइज किया गया ।




अन्य सम्बंधित खबरें