news-details

सांसद गोमती साय के प्रयास से केंद्र सरकार ने रायगढ़ जिले के10 सड़कों के लिए 51 करोड़ 55 लाख की मंजूरी दी... जब तक सांस चलेगी रायगढ़ की बेहतरी के लिए काम करूंगी--गोमती साय

गोमती साय अपने चुनावी समय के वादे को निभाते नजर आ रही हैं। अपने वादे के मुताबिक केंद्र से रायगढ़ जिले की बेहतरी के लिए हमेशा प्रयासरत रहने वाली सांसद गोमती साय ने
पीएमजीएसवाई योजना के तहत केंद्र सरकार से 51 करोड 55 लाख रूपए की मंजूरी के लिए केंद्र सरकार को निवेदन किया था,जिसे केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है..


जिसमे

सोनाजोरी करवाजोर व्हाया माडो टू लहडापानी टू नावापारा - 20.200 km..

बैसकीमुडा व्हाया होरोगुडा टू लिबरा - 8.600 km..

खरसिया रतनमहका हालाहुली टू कलमीपाठ बगदेवा झाराडीह -16.100 km.

एनएच रायगढ टू रानीसागर टू सराईपाली टू बसनाझर - 7.300 किमी.

कोसमंदा टू मल्दा टू मिडमिडा - 9.55 किमी..

सराईपाली टू डारआमा - 10.8 km..

सराईपाली टू आमापाली - 13.62 किमी...

रायगढ कोलाईबहाल टू बेलरिया ओडिसा बाॅर्डर - 7.75 km..

पचपेडी उलखर टू मल्दा अ - 14.4 km..




अन्य सम्बंधित खबरें