news-details

कॉन्टेन्टमेंट ज़ोन को हटाने की मांग को लेकर व्यपारी व प्रशासन के बीच ठनी । बात नही बनने से हो सकता है नगर बंद व्यपारी एकता मंच ने दी आंदोलन की चेतावनी

परमीत सिंह माटा@- पिथौरा नगर पंचायत पिथौरा क्षेत्र में कॉन्टेन्टमेंट ज़ोन हटाने की मांग को लेकर व्यपारी जल्द करेंगे आंदोलन। प्रशासन के ढुलमुल रवैय्ये के बाद व्यपारियों ने नप अध्यक्ष के साथ कि महत्वपूर्ण बैठक प्रशासन के विरुद्ध नगर जल्द हो सकता है नगर बंद

विदित हो कि करीब 15 दिनो पूर्व नगर के कुछ थोक व्यपारीयों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से अनुविभाग अधिकारी व सक्षम अधिकारियों के द्वारा रामकुमार राजपूत मार्ग को बैरिकेट कर कॉन्टेन्टमेंटज़ोन बनाया गया था, कोरोना के सभी मरीज स्वस्थ होकर पिथौरा पहुच चुके है व सभी मरीजो का होमेकवारन्टीन अवधि को भी पूरा कर लिया गया है जिसके बावजूद नगर के एक मुख्य मार्ग को कॉन्टेन्टमेंट ज़ोन बना कर सीलबंद कर दिया गया है जिसे नियमपूर्वक हटवाने के लिये व्यपारियों ने स्थानीय प्रशासन से गुहार लगाई है, संघ के पदाधिकारी रितेश महान्ति ने बताया

की स्व रामकुमार राजपूत मार्ग के मध्य में श्याम हार्डवेयर और अरविन्द हार्डवेयर के बीच एवं रावण भांटा मार्ग में बैरीकैट से सारे पिथौरा एवं गांव के लोग परेशान हो रहे है अस्पताल जाने वालों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है साथ ही पिथौरा का व्यापार प्रभावित हो रहा है, इस बैरीकैट से कोरोना संक्रमण रोकने मे कोई भी मदद नहीं मिल सकती, उक्त क्षेत्र के सभी कोरोना मरीज भी स्वस्थ होकर वापस घर लौट चुके हैं। इस तरह के बैरिकेट्स की वजह से गांव गांव में पिथौरा के प्रति गलत संदेश जा रहा है तथा यह पूरी तरह निरर्थक है। सभी सक्षम अधिकारी बैरीकैट हटाने की मांग पर टाल मटोल कर रहें हैं, एकता मंच की नपा अध्यक्ष आत्माराम यादव के साथ बैठक हुई जिसमे तय किया गया कि अनुविभाग अधिकारी समेत SDOP TI और बीएमओ के नाम ज्ञापन दिया जाए कि शीघ्र बैरीकैट हटाएं अन्यथा पिथौरा बंद का आव्हान किया जायेगा,





अन्य सम्बंधित खबरें