news-details

केआईटी कोविड अस्पताल में नाश्ते में मिले कीड़े से हंगामे के बाद प्रशासन तुरंत एक्शन में डिप्टी कलेक्टर अरुण सोम पहुंचे..! वर्तमान कैटरर को हटाकर दूसरे कैटरर रखने की की बात ! साफ सफाई के लिए भी बढ़ाई जाएगी कर्मचारियों की संख्या...

केआईटी कॉलेज में बने कोविड अस्पताल में हंगामे के बाद प्रशासन ने त्वरित एक्शन लिया है। कोविड अस्पताल में खाने में कीड़े को लेकर और वहां की व्यवस्था को लेकर मरीजों ने हंगामा किया था और इसका वीडियो जारी किया था। इस बात को हम ने प्रमुखता से उठाया मीडिया में खबर आने के बाद जिला कलेक्टर भीम सिंह ने इस पर तुरंत संज्ञान लिया। जिसके बाद डिप्टी कलेक्टर अरुण कुमार सोम वहां पहुंचे और उन्होंने अस्पताल के केट्रर को हटाकर उसकी जगह भोजन व्यवस्था के लिए दूसरे कैटरर को नियुक्त करने की बात कही है।

आपको बता दें कि वहां की साफ सफाई और नाश्ते में मिले कीड़े के बाद मरीजों ने अस्पताल में काफी हंगामा किया। समय पर खाना नाम मिलने और रूम को सैनिटाइज ना होने की भी बात कही। इसके साथ ही बाथरूम टॉयलेट भी कभी साथ ना होने के बाद उनके द्वारा बताए गए इस बाबत उन्होंने जिला कलेक्टर को एक पत्र भी लिखा जिसे अस्पताल प्रबंधन ने टेबल पर रखवा दिया




अन्य सम्बंधित खबरें