news-details

टोल प्लाजा के अवैध वसूली से क्षेत्रवासी परेशान -आशीष शर्मा

पिथौरा- एनएचआई टोल प्लाजा ढाक कंपनी द्वारा की जा रही अवैध वसूली से ग्रामीण परेशान हैं. सांसद प्रतिनिधि आशीष शर्मा ने दी चेतावनी देते हुए कहा कि नियम से हटकर  वसूली की जा रही है. जिसे तत्काल बंद करे.  ग्रामीणों  से मिल रही शिकायत पर सांसद प्रतिनिधि आशीष शर्मा ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि नियम से हटकर टोल कम्पनी  मनमानी  कर रही है । ज्ञात हो टोल प्लाजा से कुछ दूरी पर ग्राम कसिबहरा जाने के रास्ते पर स्टाप ब्रेकर लगाकर गांव आने जाने वालो से अवैध वसूली व पूछताछ के दौरान ग्रामीणों से  दुर्व्यवहार  करते है . कई बार महिलाओं को भी दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ता है। पूर्व में भी ग्रामीणों द्वारा अवैध वसूली को लेकर आंदोलन हो चुका है. 

शर्मा ने कहा कि टोल कम्पनी को कोई अधिकार नहीं है टोल क्षेत्र को छोड़कर अन्य जगह गाड़ियों को रोककर पूछताछ व वसूली करे. प्रदेश के अन्य टोलो में तो जिले की गाड़ियों की फ्री एंट्री होती है। अगर जल्द कसीबहरा में लगे अवैध स्टाप ब्रेकर को हटकर को नहीं हटाया गया तो ग्रामीणों के साथ आंदोलन  होगा.




अन्य सम्बंधित खबरें