news-details

सारंगढ़ :-राधाकृष्ण हॉस्पिटल के सर्जन जे पी बर्मन द्वारा अंडाशय से 6.1किलोग्राम के गोले को सफलता पूर्वक निकाला गया...क्षेत्रवासियों के लिए उम्मीद की किरण बनता है रहा राधाकृष्ण हॉस्पिटल..

राधाकृष्ण हॉस्पिटल एक के भली भांति संचालन में वहां के डॉक्टर, नर्स, कम्पाउडर, सफाई कर्मियों का बड़ा योगदान है. इनका प्रयास रहता हैं कि चिकित्सालय का वातावरण अधिक सुखमय बनाने के निरंतर प्रयास किये जाए ताकि मरीजो को चिकित्सा के साथ ही साथ मानसिक संतुष्टि की अनुभूति करवा सके.

अब तक कई जटिल बीमारियों की सफलता पूर्वक इलाज़ के पश्चात एक कीर्तिमान और जुड़ गया है.

विदित हो कि एक महिला को काफी दिनों से पेट फूलने कि समस्या से जूझ रही थी और उसे बीच बीच में पेट में दर्द और कसावट भी महसूस कर रही थी. जिसे श्री राधा कृष्ण हॉस्पिटल के डॉक्टर जेपी बर्मन जो कि जनरल और लैप्रोस्कोपिक सर्जन हैं को दिखाया गया जांच के बाद उन्होंने मरीज को सर्जरी की सलाह दी। नियत तिथि में उसका ऑपरेशन किया गया और 6.1 किलो का गोला पेट से निकला गया.

सुरक्षा के लिए अभी मरीज को आईसीयू में रखा गया है. सफलता पूर्वक किए गए इस ऑपरेशन के लिए मरीज के परिजन चिकित्सक तथा हॉस्पिटल प्रबंधन को धन्यवाद ज्ञापित किए हैं.

विदित हो कि श्री राधा कृष्ण हॉस्पिटल सारंगढ़ में इस तरह के जटिल बीमारियों का इलाज तथा ऑपरेशन सरलता पूर्वक किया जाता है.




अन्य सम्बंधित खबरें